देश

Mahoba: अस्पताल में हुई नवजात की मौत, परिजनों ने स्टाफ पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप, जमकर किया हंगामा

Mahoba: प्रदेश के सरकारी अस्पतालों से लापरवाही करने और रिश्वत मांगने के आरोपों का सिलसिला लगातार जारी है. हाल ही में कई ऐसे सरकारी अस्पतालों से डिलीवरी के नाम पर घूस लेने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. तो वहीं ताजा खबर महोबा से सामने आ रही है, यहां कुछ लोगों ने जिला अस्पताल पर लापरवाही करने और स्टाफ द्वारा रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है. बीते दिन एक गर्भवती महिला भर्ती हुई थी, उस की नॉर्मल डिलीवरी हुई और उसने स्वस्थ नवजात को जन्म दिया, लेकिन रात में उसकी तबियत खराब हो गई और फिर नवजात की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने स्टाफ पर कार्रवाई ना होने पर नवजात का शव ले जाने से मना कर दिया और जमकर हंगामा काटा गया. इस पर सीएमएस ने जांच का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.

परिजनों ने लगाया सुविधा शुल्क मांगने का आरोप

ये पूरा मामला कबरई थाना अंतर्गत बरबई गांव से सामने आया है. यहां के निवासी हेमंत की गर्भवती पत्नी हेमा को जिला महिला अस्पताल डिलीवरी के लिए लाया गया था. हेमंत ने बताया कि पत्नी ने एक स्वस्थ नवजात को जन्म दिया था और डिलीवरी के बाद जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ थे. हेमंत ने आरोप लगाया कि, रात के समय अचानक बच्चे की हालत खराब हो गई जिसको लेकर डॉक्टरों और स्टाफ को बताया गया लेकिन कोई भी बच्चे को देखने नहीं आया. सब नींद के नशे में थे और कहा कि सुबह डॉक्टर को दिखाना. इस वजह से कुछ ही देर में नवजात की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- बीच सड़क पर तलवार से केक काटकर मनाया Birth Day, अमेठी से युवकों का वीडियो सामने आया, पुलिस तलाश में जुटी

हेमंत ने ये भी आरोप लगाया कि, बच्चे को देखने के लिए स्टाफ नर्स और कुछ स्वास्थ्य कर्मियों ने उनसे पैसे की मांग की थी, लेकिन उनके पास पैसा नहीं था. अगर पैसा होता तो उनके बच्चे की जान बच जाती. इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा और कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे और कार्रवाई न हो जाने तक नवजात का शव अस्पताल से ले जाने के लिए मना कर दिया. तो वहीं जानकारी होने पर सीएमएस ने लोगों को समझाया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया. बता दें कि जिला अस्पताल से सामने आया ये पहला मामला नहीं है. यहां इलाज कराने आने वालों ने बताया कि इसी तरह यहां पर लापरवाही होती रहती है और बच्चों की जान जाती है. कई केस तो ऐसे हैं जिसमें गर्भवती की भी जान चली जाती है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

“अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी…कुछ भी होता है तो…” AAP ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप, PM मोदी को लेकर कही ये बात

Delhi News:कुछ फोटो दिखाते हुए आतिशी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को खुलेआम…

54 seconds ago

बुद्ध पूर्णिमा के दिन भूलकर भी न करें तुलसी से जुड़ी ये गलतियां, नहीं मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा!

Buddha Purnima 2024: दो दिन बाद वैशाख मास की पूर्णिमा पड़ने जा रही है. बुद्ध…

22 mins ago

बरात लेकर पहुंचे दूल्हे पर इस वजह से भड़के दुल्हन वाले, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

एक शख्स की दो बेटियों की शादी एक ही साथ थी और दुल्हन पक्ष ने…

1 hour ago

संसद में पास किए गए तीन आपराधिक कानूनों को चुनौती देने वाली याचिका Supreme Court ने की खारिज

याचिका में आरोप लगाया गया था कि इन तीन कानूनों पर संसद में बहस नहीं…

2 hours ago