Mahoba: प्रदेश के सरकारी अस्पतालों से लापरवाही करने और रिश्वत मांगने के आरोपों का सिलसिला लगातार जारी है. हाल ही में कई ऐसे सरकारी अस्पतालों से डिलीवरी के नाम पर घूस लेने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. तो वहीं ताजा खबर महोबा से सामने आ रही है, यहां कुछ लोगों ने जिला अस्पताल पर लापरवाही करने और स्टाफ द्वारा रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है. बीते दिन एक गर्भवती महिला भर्ती हुई थी, उस की नॉर्मल डिलीवरी हुई और उसने स्वस्थ नवजात को जन्म दिया, लेकिन रात में उसकी तबियत खराब हो गई और फिर नवजात की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने स्टाफ पर कार्रवाई ना होने पर नवजात का शव ले जाने से मना कर दिया और जमकर हंगामा काटा गया. इस पर सीएमएस ने जांच का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.
ये पूरा मामला कबरई थाना अंतर्गत बरबई गांव से सामने आया है. यहां के निवासी हेमंत की गर्भवती पत्नी हेमा को जिला महिला अस्पताल डिलीवरी के लिए लाया गया था. हेमंत ने बताया कि पत्नी ने एक स्वस्थ नवजात को जन्म दिया था और डिलीवरी के बाद जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ थे. हेमंत ने आरोप लगाया कि, रात के समय अचानक बच्चे की हालत खराब हो गई जिसको लेकर डॉक्टरों और स्टाफ को बताया गया लेकिन कोई भी बच्चे को देखने नहीं आया. सब नींद के नशे में थे और कहा कि सुबह डॉक्टर को दिखाना. इस वजह से कुछ ही देर में नवजात की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- बीच सड़क पर तलवार से केक काटकर मनाया Birth Day, अमेठी से युवकों का वीडियो सामने आया, पुलिस तलाश में जुटी
हेमंत ने ये भी आरोप लगाया कि, बच्चे को देखने के लिए स्टाफ नर्स और कुछ स्वास्थ्य कर्मियों ने उनसे पैसे की मांग की थी, लेकिन उनके पास पैसा नहीं था. अगर पैसा होता तो उनके बच्चे की जान बच जाती. इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा और कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे और कार्रवाई न हो जाने तक नवजात का शव अस्पताल से ले जाने के लिए मना कर दिया. तो वहीं जानकारी होने पर सीएमएस ने लोगों को समझाया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया. बता दें कि जिला अस्पताल से सामने आया ये पहला मामला नहीं है. यहां इलाज कराने आने वालों ने बताया कि इसी तरह यहां पर लापरवाही होती रहती है और बच्चों की जान जाती है. कई केस तो ऐसे हैं जिसमें गर्भवती की भी जान चली जाती है.
-भारत एक्सप्रेस
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…