देश

12 घंटे बाद यूरोप पहुंच जाता… कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर बताया, जानें क्यों गुवाहाटी जा रही फ्लाइट ढाका में लैंड हुई?

Mumbai Guwahati Indigo Flight Diverted to Dhaka: क्या होगा जब आप अपने गंतव्य तक जाने के लिए फ्लाइट में बैठे और फ्लाइट आपके शहर में लैंडिंग की बजाय किसी और देश में जाकर लैंड हो जाए. ऐसा ही कुछ शनिवार 13 जनवरी को भी हुआ. जब मुंबई से उड़कर गुवाहाटी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट बांग्लादेश की राजधानी ढाका में लैंड हो गई. फ्लाइट के ढाका में लैंडिंग की वजह कोहरा है. कोहरे की वजह से फ्लाइट को गुवाहाटी में लैंड नहीं कराया जा सका इसके बाद उसे ढाका डायवर्ट कर दिया गया.

इंडिगो की यह उड़ान घरेलू थी ऐसे में सभी यात्री बिना पासपोर्ट के ही ढाका पहुंच गए. सभी यात्रियों को फ्लाइट में ही बैठकर मौसम के साफ होने का इंतजार करना पड़ा. इस दौरान सभी यात्रियों को नाश्ता दिया गया. फ्लाइट में 178 यात्री सवार थे. न्यूज एजेंसी पीटीआई की मानें तो इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 5319 शुक्रवार रात 8 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरने वाली थी. इस फ्लाइट को रात 11 बजकर 10 मिनट पर गुवाहाटी पहुंचना था. लेकिन फ्लाइट ने उड़ान भरी 11 बजकर 12 मिनट पर और सुबह तड़के उसे 3 बजकर 26 मिनट पर गुवाहाटी पहुंचना था.

कांग्रेस के नेता भी फ्लाइट में फंसे

फ्लाइट में कांग्रेस नेता सूरज सिंह भी सफर कर रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वह गुवाहाटी जाने के लिए इस फ्लाइट में चढ़े थे लेकिन पहुंच गए ढाका. उन्होंने बताया कि वे पिछले 9 घंटे से इस विमान में फंसे हैं. वे राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हिस्सा लेने के लिए मणिपुर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि वह 12 घंटे की उड़ान के बाद तो यूरोप पहुंच जाते. उन्होंने बताया कि वे गुवाहाटी पहुंचकर खुश हैं.

 

Rakesh Choudhary

राकेश चौधरी भारत एक्सप्रेस वेबसाइट में सीनियर कंटेट राइटर के पद कार्यरत हैं। पिछले 6 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मूलरूप से जोधपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। दिल्ली से पत्रकारिता और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में अमर उजाला डिजिटल (नोएडा) से की। इसके बाद समाचार प्लस, दैनिक जागरण, Inshorts मीडिया, News 24 और डीडी स्पोर्ट्स में भी अपनी सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया में रहने हुए पाॅलिटिकल बीट पर काम किया।

Recent Posts

Dharavi Premier League: धारावी पर छाया T-20 खुमार, 14 टीमें और 200 से अधिक खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, जल्द शुरू होने वाली है लीग

Dharavi Premier League: 'अपना टाइए आ गया' के टैगलाइन से आयोजित होने वाली धारवी प्रीमियर…

22 mins ago

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने अडानी ग्रीन एनर्जी को IND A+ ग्रेड से IND AA- पर किया अपग्रेड

इंड-रा ने एजीईएल की मजबूत निष्पादन क्षमताओं पर प्रकाश डाला, तथा बताया कि मध्यम अवधि…

22 mins ago

केंद्रपाड़ा रैली में पीएम मोदी का फिर दिखा अलग अंदाज, घुटनों के बल बैठकर महिला के छुए पैर

केंद्रपाड़ा शहर के बाहरी इलाके बरुआ में चुनावी सभा के दौरान पीएम ने कमला मोहराना…

49 mins ago

एक बार फिर मनीष सिसोदिया कोर्ट से लगा झटका, 6 जुलाई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

Delhi Excise Policy: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित अन्य…

50 mins ago

Vat Savitri 2024: एक चने से कैसे लौटा मरे हुए शरीर में प्राण? वट सावित्री व्रत से जुड़े है ये रोचक कथा

Vat Savitri Vrat Katha: पौराणिक मान्यता के अनुसार, व्रत सावित्री व्रत के दिन पतिव्रति सावित्री…

1 hour ago