NCERT ने कक्षा 7 की नई पाठ्यपुस्तकों से मुगल और दिल्ली सल्तनत के अध्याय हटा दिए हैं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ढांचे (NCFSE) 2023 के तहत ये बदलाव किए गए हैं, जो भारतीय परंपराओं, दर्शन और स्थानीय संदर्भों को प्राथमिकता देते हैं. नई किताबों में भारतीय राजवंश, पवित्र भूगोल, महाकुंभ मेला और सरकारी योजनाओं पर फोकस है. NCERT के अनुसार, यह पाठ्यपुस्तक का पहला हिस्सा है, दूसरा हिस्सा जल्द आएगा, लेकिन हटाए गए हिस्सों की वापसी पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया गया.
कोविड-19 के दौरान 2022-23 में NCERT ने मुगल और दिल्ली सल्तनत के हिस्सों को कम किया था. अब नई सामाजिक विज्ञान की किताब ‘Exploring Society: India and Beyond’ में इन्हें पूरी तरह हटा दिया गया. इसके बजाय मगध, मौर्य, शुंग और सातवाहन जैसे प्राचीन राजवंशों पर जोर दिया गया है.
नई किताब में ‘पवित्र भूगोल’ अध्याय शामिल है, जो 12 ज्योतिर्लिंग, चार धाम यात्रा और शक्ति पीठों का वर्णन करता है. महाकुंभ मेला, जो 2025 में प्रयागराज में हुआ, उसका भी जिक्र है. इसमें बताया गया कि 66 करोड़ लोग इसमें शामिल हुए, लेकिन भगदड़ में हुई 30 तीर्थयात्रियों की मृत्यु का उल्लेख नहीं है.
पाठ्यपुस्तक में ‘मेक इन इंडिया’, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और ‘अटल सुरंग’ जैसी योजनाओं को शामिल किया गया है. एक अध्याय में संविधान पर चर्चा है, जिसमें 2004 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र है, जिसमें राष्ट्रीय ध्वज फहराना मौलिक अधिकार माना गया.
इन बदलावों पर विपक्ष ने ‘पाठ्यपुस्तकों के भगवाकरण’ का आरोप लगाया है. NCERT निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी ने पहले कहा था कि दंगों जैसे विषय बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं. इन बदलावों से पाठ्यक्रम को भारतीय संस्कृति से जोड़ने की कोशिश की जा रही है, लेकिन विवाद भी बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के रोहिणी में लगी भीषण आग, तीन घंटे तक जलती रहीं 800 झुग्गियां, दो मासूमों की मौत
-भारत एक्सप्रेस
प्रयागराज महाकुंभ से अपनी खूबसूरती और साध्वी लुक के चलते वायरल हुईं हर्षा रिछारिया एक…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच रक्षा…
मकोका मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के नेता नरेश बलियान सहित अन्य की न्यायिक…
सिंधु जल संधि पर भारत और पाकिस्तान के बीच नौ साल की बातचीत के बाद…
सुप्रीम कोर्ट ने बहादुर शाह ज़फर द्वितीय की परपोती सुल्ताना बेगम की लाल किले पर…
ACB ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी)…