नई दिल्ली, 5 जनवरी 2024: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के नौ स्थानों पर छापेमारी की, जो सीपीआई (माओवादी) के एक मामले से संबंधित है, जिसमें पैसे और आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी हुई है. एनआईए की टीमों ने प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) आतंकवादी संगठन के संदिग्धों और भूमिगत कार्यकर्ताओं (OGWs) के परिसरों पर की गई छापेमारी में मोबाइल फोन, मेमोरी कार्ड, सिम कार्ड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की.
यह मामला RC-02/2024/NIA/RNC नामक प्राथमिकी से जुड़ा है, जिसमें एक 20-लीटर की प्लास्टिक की कैन से 10,50,000 रुपये नकद, वॉकी-टॉकी, सैमसंग टैबलेट, पावर बैंक, रेडियो सेट, लेवी संग्रह रसीद, पुल थ्रू, जिलेटिन स्टिक, नेक बैंड, टाइटन चश्मे और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गईं. ये सामग्री माओवादी सदस्य मिसिर बेसरा से संबंधित थीं और जंगल में हुसिपी और राजाभासा गांवों के बीच दबी हुई थीं, जिन्हें आरोपी राजेश देवगाम की जानकारी पर बरामद किया गया.
यह मामला मार्च 2024 में झारखंड के चाईबासा जिले के थाना टोंटो में पांच आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया था, जिसे जुलाई में एनआईए द्वारा सौंपा गया था. जांच से यह सामने आया कि कुछ संदिग्ध और OGWs आरोपी के साथ-साथ सीपीआई (माओवादी) के वरिष्ठ नेताओं को आपूर्ति संबंधी मदद कर रहे थे, ताकि उनके अवैध और आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके.
यह भी पढ़ें: CISF में आत्महत्या के मामलों में 40% की गिरावट, मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी पहलों से हुआ सुधार
पाकिस्तान का अफगान तालिबान पर आरोप है कि वह टीटीपी विद्रोहियों को सुरक्षित पनाहगाह उपलब्ध…
बिहार के कई हिस्सों में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी दौरा दोनों राज्यों में विकास कार्यों को गति देने और…
महाकुम्भ की वेबसाइट को हैंडल कर रही टेक्निकल टीम के प्रतिनिधि के अनुसार 4 जनवरी…
इस मुलाकात के दौरान डल्लेवाल ने यह भी बताया कि किसानों को अब भी कई…
Justin Trudeau Resignation: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सरकार और व्यक्तिगत आलोचनाओं के बीच…