Bharat Express

CISF में आत्महत्या के मामलों में 40% की गिरावट, मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी पहलों से हुआ सुधार

CISF Sees Significant Decline In Suicide Rates: CISF ने आत्महत्या के मामलों में 40% गिरावट दर्ज की है. 2024 में प्रति लाख मामले घटकर 9.87 रह गए. मानसिक स्वास्थ्य उपायों और नई नीतियों से यह सुधार हुआ है.

CISF

सीआईएसएफ.

Central Industrial Security Force: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने अपने कर्मचारियों के बीच आत्महत्या के मामलों में 40% की गिरावट दर्ज की है. यह सुधार बल के नेतृत्व द्वारा लागू किए गए अच्छे नियम-कायदों और संतुलित उपायों का नतीजा है.

CISF द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2024 में प्रति लाख आत्महत्या के मामले 9.87 पर आ गए हैं, जो 2023 में 16.98 थे. 2024 में कुल 15 आत्महत्याएं दर्ज की गईं, जबकि 2023 में यह संख्या 25 थी. 2022 में 26, 2021 में 21, और 2020 में 18 मामले सामने आए थे.

CISF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस गिरावट का मुख्य कारण मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और तनाव प्रबंधन कार्यक्रम हैं. बल ने ऑनलाइन शिकायत पोर्टल, AIIMS के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य अध्ययन, और ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी में बदलाव जैसे उपाय लागू किए हैं.

औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का जिम्मा

CISF गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है, यह बल देश के महत्वपूर्ण ढांचों जैसे निजी संस्थानों, परमाणु संयंत्रों, पावर प्लांट्स, अंतरिक्ष संस्थानों, 66 हवाई अड्डों, और दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा करता है.

रंग लाईं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी पहल

DIG (EOU) मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि CISF की मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी पहलों ने कर्मचारियों के बीच आत्महत्या के मामलों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

  • भारत एक्सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read