नई दिल्ली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित (Sandeep Dikshit) की ओर से दायर मानहानि शिकायत पर राऊज एवेन्यु कोर्ट ने सीएम आतिशी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह को नोटिस जारी कर 27 जनवरी तक जवाब मांगा है. कोर्ट 27 जनवरी को इस मामले में अगली सुनवाई करेगा.
संदीप दीक्षित ने सीएम आतिशी (CM Atishi) और संजय सिंह पर 10 करोड़ रुपये की मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है. संदीप दीक्षित की मानें तो सीएम आतिशी और संजय सिंह ने दीक्षित और फरहाद सूरी पर भाजपा से चुनाव लड़ने के लिए करोड़ों रुपया कैश में लेने का आरोप लगाया था, जिसके बाद संदीप दीक्षित ने कहा था कि अगर मैनें भाजपा से करोड़ो रूपये कैश में लिए तो मैं अपराधी हूं. उन्होंने कहा कि सीएम और संजय सिंह द्वारा लगाए गए आरोप झूठा और निराधार है.
संदीप दीक्षित ने यह भी कहा था कि उनके ऊपर केस दर्ज होना चाहिए, सीबीआई और ईडी (ED) की रेड पड़नी चाहिए. दीक्षित ने कहा था कि यदि उन्हें यह राशि प्राप्त होती है, तो वह इसे यमुना की सफाई और दिल्ली प्रदूषण मुक्त बनाने के प्रयासों में लगाएंगे. संदीप दीक्षित ने कहा था कि 10 से 12 साल पहले अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, लेकिन सरकार में आने के बाद एक भी सबूत नहीं दिया.
ये भी पढ़ें: घने कोहरे का कहर, सड़क हादसे में 100 से अधिक बकरियों की मौत, 3 लोग घायल
-भारत एक्सप्रेस
इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर कॉन्क्लेव 2025 के दौरान क्रिसिल (Crisil) ने कहा कि भारत में 2025 से…
इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन (IDF) 'IGNITE STEM PASSION: EMPOWERING SCIENCE TEACHERS' कार्यक्रम का आयोजन कर रहा…
सीबीआई द्वारा दाखिल पूरक आरोप पत्र में कहा गया है कि भोला यादव लालू प्रसाद…
जस्टिस के विनोद चन्द्रन को लेकर केंद्रीय कानून मंत्रालय की तरफ से सोमवार को अधिसूचना…
हादसे में शामिल कई वाहनों में एक ट्रक भी था, जो करीब 230 बकरियां ले…
Sim Card New Rule: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने सिम कार्ड खरीदने के लिए नए नियम…