देश

Parliament Winter Session 2024: शीत सत्र में मणिपुर और संभल पर चर्चा की मांग, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

India News: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है, सोमवार को इसका पहला दिन है. सत्र के पहले ही दिन विपक्षी सांसद मणिपुर हिंसा समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग करते दिखे. मणिपुर और उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के मुद्दे पर चर्चा के लिए विपक्षी सांसदों ने सभापति को नोटिस दिया. हंगामे के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

विपक्षी सांसद सदन के अन्य कार्यों को स्थगित करके इन विषयों पर विस्तृत चर्चा की मांग कर रहे थे. हालांकि, राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्षी सांसदों की यह मांग स्वीकार नहीं की. जगदीप धनखड़ और लीडर ऑफ अपोजिशन (LoP) मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच सदन में बहस हुई.

राज्‍यसभा में ‘मर्यादा’ पर सत्तापक्ष-विपक्ष में नोंक-झोंक

सभापति धनखड़ ने खड़गे से कहा कि ‘हमारे संविधान को 75 साल पूरे हो रहे हैं. उम्मीद है आप इसकी मर्यादा रखेंगे.’ इसके बाद सदन में कुछ देर हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. बताया जा रहा है क‍ि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा व सीपीआई सांसद संतोष कुमार पी ने मणिपुर हिंसा पर चर्चा कराए जाने की मांग सभापति के समक्ष रखी थी.

सपा और कांग्रेस नेता बोले- संभल मामले पर हो चर्चा

वहीं, समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली खान और कांग्रेस के सैयद नासिर हुसैन ने संभल, उत्तर प्रदेश में हिंसा और तनाव को लेकर चर्चा के लिए नोटिस दिया था. विपक्षी सांसद चाहते हैं कि नियम 267 के तहत सदन के अन्य कार्यों को स्थगित कर कर इन मुद्दों पर चर्चा की जाए. सभापति ने सांसदों की मांग को अस्वीकृत कर दिया.

सभापति जगदीप धनखड़ ने दी सांसदों को ये नसीहत

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि वह पहले भी नियम 267 के तहत चर्चा पर अपना निर्णय दे चुके हैं, वही निर्णय वह दोबारा दोहरा रहे हैं. सभापति के इस फैसले से नाराज विपक्षी सांसद अपने स्थानों पर खड़े हो गए और चर्चा की मांग करने लगे. सभापति ने सांसदों से सदन में अच्छा आचरण करने का निवेदन किया. उन्होंने कहा कि आप यहां केवल भारत के 140 करोड़ लोगों के लिए नहीं बल्कि पूरे विश्व को ध्यान में रखते हुए अपना आचरण करें.

 

‘अब संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं’

सभापति ने कहा कि संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं, इस बात को ध्यान में रखा जाना चाहिए. इस दौरान अपनी बात रखते हुए राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, संविधान को अपनाने के 75 वर्षो में उनका भी 54 वर्षों का योगदान है. खड़गे ने सभापति से कहा, यदि आप सदन की अन्य कार्यवाहियों को स्थगित कर दें, तो हम विपक्ष द्वारा उठाए गए विषयों पर चर्चा कर सकते हैं. सभापति ने इसकी अनुमति नहीं दी. इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.

सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित

इस दौरान सभापति ने नियम के अनुसार सदन में बोलने के लिए सदस्यों के नाम पुकारे, लेकिन विपक्ष चर्चा को लेकर अपनी मांग पर अड़ा रहा. इसको देखते हुए सभापति ने सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी. सदन की कार्यवाही दोबारा प्रारंभ होने पर विपक्षी सदस्यों ने अपनी मांग पुन: दोहराई, इसके बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया.

  • भारत एक्‍सप्रेस
आईएएनएस

Recent Posts

अशोक गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा फोन टैपिंग मामले में गिरफ्तार, केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने दर्ज कराई थी शिकायत

देश के संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक…

3 mins ago

दिल्ली में वायु प्रदूषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा- GRAP-4 जारी रहेगा, स्कूल को खोलना है या नहीं CAQM तय करे

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त कोर्ट कमिश्नर ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दी है. रिपोर्ट…

29 mins ago

हल्दी और नींबू पानी से कैंसर नहीं ठीक होता, ऑन्कोलॉजिस्ट ने सिद्धू के दावों का किया खंडन, कहा- Cancer के लिए कोई जादुई फॉर्मूला नहीं

कैंसर विशेषज्ञों ने हाल ही में पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की…

30 mins ago

Kolkata Rape Case: सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस हिरासत में महिलाओं को यातना की CBI जांच के आदेश को पलटा, SIT करेगी जांच

सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद कहा कि…

50 mins ago

तो इस वजह से ललित मोदी ने छोड़ा देश, 14 साल बाद किया खुलासा, बताई पूरी कहानी

ललित मोदी ने एक पॉडकास्ट में 2009 में IPL के दूसरे सीजन को लेकर कांग्रेस…

56 mins ago

अंतर्राष्ट्रीय टी20 में महज 7 रनों पर ऑलआउट हुई ये टीम, पहली बार बना 10 से कम रन का स्कोर

अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम का मात्र 7 रन पर ऑल आउट होना…

1 hour ago