देश

बहनों के लिये योजना बना कर, मेरी जिंदगी सफल और मुख्यमंत्री बनना सार्थक हुआ- रतलाम में बोले CM शिवराज सिंह चौहान

Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रतलाम में आयोजित लाड़ली बहना महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बना कर मेरी जिंदगी सफल और मुख्यमंत्री बनना सार्थक हुआ है. मैं बचपन से ही बेटी और बहनों के प्रति संवेदनशील रहा हूं. बेटियों के प्रति अन्याय को रोकने के लिये मैंने पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई, जिसके सफल क्रियान्वयन ने प्रदेश में बेटी को अभिशाप से वरदान बना दिया. अब मेरे दिल से उपजी यह योजना मेरी बहनों को आत्म-निर्भर बनाने के साथ उन्हें सामाजिक रूप से भी सशक्त करेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब मिल कर प्रदेश में नया जमाना लेकर आए, जहां सब सुखी हों, किसी की आंख में आंसू न हो. सबके चेहरों पर खुशी और मुस्कुराहट हो. भैया-बहन एक साथ मिल कर चलें और प्रदेश का विकास करें. बहनों की खुशी मेरी जिंदगी का मकसद है. मैं जिऊंगा तो आपके लिए और आवश्यकता पड़ी तो मरूँगा भी आपके लिए.

मुख्यमंत्री चौहान आज पोलो ग्राउंड रतलाम में लाड़ली बहना महासम्मेलन और विकास कार्यों के लोकार्पण-भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने मंच से ही 1374 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन-लोकार्पण किया. साथ ही विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये. मुख्यमंत्री ने रतलाम जिले की विकास पुस्तिका का विमोचन और कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.

यदि बेटी लखपति पैदा हो तो उसे बोझ नहीं समझा जाएगा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में बेटियों का सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक सशक्तिकरण हो रहा है. पहले बेटी को बोझ समझा जाता था. मैंने विचार किया कि यदि बेटी लखपति पैदा हो तो उसे बोझ नहीं समझा जाएगा और प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई गई. आज प्रदेश में 44 लाख 50 हजार लाड़ली लक्ष्मी हैं. जन्म के समय बेटियों को 30 हजार रूपये का बचत-पत्र सरकार द्वारा दिया जाता है. बेटियों को 6वीं कक्षा में 2 हजार, 9वीं कक्षा में 4 हजार, 11वीं कक्षा में 6 हजार, 12वीं कक्षा में 6 हजार और 21 वर्ष की उम्र पूरी होने पर एक लाख रूपये एकमुश्त दिए जाते हैं.

जब बेटियाँ कॉलेज में पढ़ने जाती हैं तो उन्हें 12 हजार 500 रूपये और डिग्री पूरी होने पर फिर 12 हजार 500 रूपये दिए जाते हैं. इन बेटियों के इंजीनियरिंग और मेडिकल में प्रवेश होने पर उनकी फीस भी मामा शिवराज भरवा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले प्रदेश में लिंगानुपात 1000 बेटों पर 900 बेटियों का था, जो अब बढ़ कर 956 हो गया है. हमारे पूरे प्रयास है लिंगानुपात 1000 बेटों पर 1000 बेटियाँ हो.

प्रदेश में बहनों का किया गया राजनीतिक सशक्तिकरण 

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में बहनों का राजनीतिक सशक्तिकरण किया गया है. आज मेरी बहनें राज कर रही है. पंचायत और नगरीय निकाय निर्वाचन में बहनों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. शिक्षक भर्ती में भी 50 प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित है. पुलिस में बहनों के लिए 30 प्रतिशत स्थान आरक्षित किए गए. भाइयों के लिए रजिस्ट्री का स्टांप शुल्क 3 प्रतिशत है, वहीं बहनों के लिए स्टांप शुल्क सिर्फ 1 प्रतिशत रखा गया है. इस प्रावधान से अब हमारी बहनों के नाम मकान, दुकान और खेत खरीदे जा रहे हैं.

आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अब गरीब और निम्न मध्यम वर्ग की बहनों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई गई है. योजना में प्रत्येक पात्र बहन के खाते में 1000 प्रतिमाह दिये जायेंगे. योजना में 30 अप्रैल तक फॉर्म भरे जा रहे हैं. मई माह में फॉर्मो की जाँच होगी और 10 जून से बहनों के खाते में पैसे आने लगेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी बहन का फॉर्म 30 अप्रैल तक नहीं भरा जाता है, तब भी वह चिंता न करें, तिथि बढ़ा दी जाएगी. हर पात्र बहन को योजना का लाभ मिलेगा. योजना का लाभ लेने के लिए प्रत्येक बहन का बैंक खाता होना चाहिए. उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए कि जिले की जिन बहनों के बैंक खाते नहीं है, उनके बैंक खाते खुलवाने का कार्य तत्काल किया जाये. आगे बोलते हुए  मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति योजना का लाभ देने के लिए बहनों से एक पैसा भी मांगने की हिम्मत न करे, अन्यथा उसे हथकड़ी लगा कर जेल भेजा जाएगा.

पुरानी अवैध कॉलोनियों को किया जा रहा वैध 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गत सरकार ने जन-कल्याण की बहुत सारी योजनाएँ जैसे संबल, मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण, सहरिया, बैगा, भारिया जनजातियों को विशेष आहार भत्ता आदि बंद कर दी गई थी. इन सभी योजनाओं को हमने पुनः शुरू किया है. कर्ज माफी की झूठी घोषणा से जो किसान डिफॉल्टर हो गए थे उनके ब्याज की राशि भी हमारी सरकार भर रही है. राज्य सरकार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना लाई है, जिसमें वह काम भी सीखेंगे और कमाएंगे भी. गरीबों को रहने की जगह देने के लिए मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना बनाई गई है. इस योजना में आज 2500 भूमि के अधिकार-पत्र वितरित किए जा रहे हैं. शहरों में भी आवासीय पट्टे दिए जा रहे हैं. पुरानी अवैध कॉलोनियों को वैध किया जा रहा है. प्रदेश में सरकार नशाबंदी पर भी नैतिक जोर दे रही है. प्रदेश में 1 अप्रैल से शराब के सभी अहाते बंद कर दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह पर दिखा लोगों का गुस्सा, कोर्ट के बाहर मारने कि लिए टूट पड़ी भीड़, 14 दिन की न्यायिक हिरासत

रतलाम क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं रहने दी जाएगी

रतलाम को लेकर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि रतलाम क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं रहने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि रतलाम जिले में पानी की समस्या के निवारण के लिए बदनावर तक नर्मदा पाइप लाइन लाई जा रही है, इसे बढ़ा कर रतलाम तक कर दिया जाएगा. रतलाम के सभी खाली तालाब भरवा दिए जाएंगे.

सभा को सांसद गुमान सिंह डामोर और विधायक चैतन्य कश्यप ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम स्थल पर सांसद अनिल फिरोजिया सहित जन-प्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में बहनें एवं नागरिक उपस्थित थे.

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री चौहान द्वारा कन्या-पूजन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया. बहनों ने मुख्यमंत्री चौहान का स्वागत जनजातीय तीर-कमान और अंग वस्त्र भेंट कर किया. बहनों ने मुख्यमंत्री चौहान को 121 फीट लंबी राखी, धन्यवाद पाती, अभिनंदन-पत्र और थेवा कला कृति भेंट की. मुख्यमंत्री ने बहनों का अभिवादन “फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है” गाना गाकर किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बहनें मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए सीएम शिवराज सिंह को धन्यवाद प्रदर्शित करते हुए अपने हाथों में तख्तियाँ लिए हुए थी. उन पर लिखा था “शिवराज भईया का है कहना-सशक्त हो लाड़ली बहना” और “शिवराज भईया की नई सौगात-आधी आबादी रहे खुशहाल.”

Rohit Rai

Recent Posts

भारत का Insurance Sector थाईलैंड और China से भी आगे, विकास की राह में चुनौतियां भी मौजूद

वैश्विक प्रबंधन संबंधित परामर्शदाता फर्म मैक्किंज़े एंड कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार, इंश्योरेंस और उससे…

18 minutes ago

Kalki Mahotsav: कल्कि महोत्सव के 108 कुण्डीय महायज्ञ में पहुंचे अवधेशानन्द गिरि महाराज, स्वर्ण शिला का किया पूजन

Kalki Mahotsav: कल्कि धाम के पीठाधीश्वार आचार्य प्रमोद कृष्णम् के निमंत्रण पर कल्कि महोत्सव के…

24 minutes ago

भारतीय IT flexi staffing इंडस्ट्री के अगले दो वित्त वर्ष में 7 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद : ISF रिपोर्ट

इस रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 38 प्रतिशत संगठन मानते हैं कि आईटी फ्लेक्सिबल स्टाफिंग को…

30 minutes ago

भारत 2031 तक बनेगा 7 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था, रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने जारी की रिपोर्ट

ईटी-क्रिसिल इंडिया प्रोग्रेस रिपोर्ट में कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा राजकोषीय घाटे को कम…

44 minutes ago

अक्टूबर महीने में भारत का निर्यात 17.25 प्रतिशत बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी के साथ इजाफा

इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात अक्टूबर 2023 के 8.08 अरब डॉलर से 39.37 प्रतिशत बढ़कर अक्टूबर…

54 minutes ago