PM Modi in Kashi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है और पीएम मोदी ने वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है. इसके अलावा अपने संसदीय क्षेत्र समेत पूरे उत्तर प्रदेश को पीएम ने करीब 19 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की सौगात दी है. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने सर्ववेद मंदिर का लोकार्पण भी किया है. पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी की जनता को भी संबोधित किया, “आज वाराणसी से दिल्ली के लिए एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई है. आज से मऊ-दोहरीघाट ट्रेन भी शुरू हो रही है, इस लाइन के शुरू होने से बड़हलगंज, हाटा, आदि क्षेत्र के लोगों को बहुत फायदा होने वाला है.”
प्रधानमंत्री ने इस दौरान अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से 9 आग्रह किए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “भारत एक ऐसा राष्ट्र है जो सदियों तक विश्व के लिए आर्थिक समृद्धि और भौतिक विकास का उदाहरण रहा है…भारत ने कभी भौतिक उन्नति को भौगोलिक विस्तार और शोषण का माध्यम नहीं बनने दिया। भौतिक प्रगति के लिए भी हमने आध्यात्मिक और मानवीय प्रतीकों की रचना की…” बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवापुरी में विकासशील भारत संकल्प यात्रा के तहत काशी संसद खेल प्रतियोगिता 2023 के तहत आयोजित खेलों के विजेताओं के साथ बातचीत की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जो लोग वंचित थे, उन्हें ये विश्वास है कि एक दिन उन्हें भी नीतियों का लाभ मिलेगा। लोगों के विश्वास से देश का विश्वास भी बढ़ा है कि 2047 तक भारत ज़रूर आगे बढ़ेगा. पीएम ने बनारसी अंदाज में संवाद करते हुए लोकार्पित परियोजनाओं से मिलने वाले लाभ बताए। अबसे कुछ ही दिन में चुनाव है, यह मोदी की गारंटी है तीसरी बार में देश को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाएंगे.
-भारत एक्सप्रेस
नॉर्वे की राजकुमारी मेटे-मैरिट के बेटे मैरियस बोर्ग होइबी पर यौन उत्पीड़न और रेप के…
Border-Gavaskar Trophy: पर्थ में विराट कोहली ने 12 गेंदों पर 5 रनों की पारी खेली…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी (BJP) नेता प्रवीण शंकर कपूर द्वारा उनके खिलाफ दायर…
झलकारी बाई एक आदर्श वीरांगना थीं, जिन्होंने न सिर्फ अपनी वीरता एवं साहस से भारतीय…
राजस्थान के झुंझुनू जिले का मामला. इस घटना को राजस्थान सरकार ने गंभीर लापरवाही का…
अमन अरोड़ा पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. शुक्रवार को संसदीय मामलों की समिति की…