देश

PM Modi Thailand Visit: थाइलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, BIMSTEC Summit में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाइलैंड की दो दिवसीय यात्रा के लिए गुरुवार (3 अप्रैल) को रवाना हो गए. पीएम मोदी 4 अप्रैल को होने वाले बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. बिम्सटेक का यह छठवां सम्मेलन है. इसके साथ ही पीएम मोदी की ये थाइलैंड की तीसरी यात्रा है. थाइलैंड के बाद पीएम मोदी श्रीलंका के लिए रवाना होंगे. थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा ने पीएम मोदी को निमंत्रण पर बुलाया था.

7 देशों के राष्ट्राध्यक्ष होंगे शामिल

पीएम मोदी थाइलैंड में होने वाले बिम्सटेक समिट में भाग लेंगे, इस शिखर सम्मेलन में 7 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शिरकत करेंगे, जिसमें थाइलैंड, भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार और भूटान शामिल है. शिखर सम्मेलन के बाद पीएम मोदी श्रीलंका के लिए रवाना हो जाएंगे. पीएम मोदी की यह राजकीय यात्रा होगी. पीएम श्रीलंका में भारत की वित्तीय सहायता से शुरू होने वाली परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

थाइलैंड कर रहा अध्यक्षता

थाईलैंड बिम्सटेक की अध्यक्षता कर रहा है, और इस बार का शिखर सम्मेलन बहुत महत्वपूर्ण है. इसमें 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के घोषणापत्र को अपनाया जाएगा, जो नेताओं के दृष्टिकोण और निर्देशों को प्रमुखता से प्रस्तुत करेगा. इसके अलावा, ऐतिहासिक ‘बैंकॉक विजन 2030’ को भी मंजूरी दी जाएगी, जो भविष्य में क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ाने के लिए पहला रणनीतिक रोडमैप होगा. शिखर सम्मेलन के दौरान, बंगाल की खाड़ी में व्यापार और यात्रा को बढ़ावा देने के लिए समुद्री परिवहन सहयोग समझौते पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे.

बिम्सटेक में भारत ने की ये पहलें

भारत ने बिम्सटेक में कई पहलें शुरू की हैं, जैसे कि सुरक्षा बढ़ाना, व्यापार और निवेश को सरल बनाना, समुद्री, भौतिक और डिजिटल संपर्क बढ़ाना, और खाद्य, ऊर्जा, जलवायु और मानव सुरक्षा में सहयोग बढ़ाना. इसके अलावा, क्षमता निर्माण और कौशल विकास को बढ़ावा देना और लोगों के बीच संबंधों को मज़बूत करना भी भारत के प्रमुख उद्देश्यों में शामिल हैं.

काफी अहम है ये बैठक

बिम्सटेक शिखर सम्मेलन की यह बैठक क्षेत्रीय सहयोग और साझेदारी को मजबूत करने में मददगार साबित होगी. भारत, बिम्सटेक के संस्थापक देशों में से एक है और इसने सुरक्षा, ऊर्जा, और आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

यह भी पढ़ें- तीन तलाक, CAA, UCC और वक्फ बिल… मुस्लिमों से जुड़े वे फैसले जिनका खूब विरोध हुआ, लेकिन अडिग रही मोदी सरकार

यह शिखर सम्मेलन 2018 के काठमांडू शिखर सम्मेलन के बाद बिम्सटेक नेताओं की पहली ऑफलाइन बैठक होगी. इस बार का विषय “बिम्सटेक – समृद्ध, लचीला और खुला” रखा गया है.

श्रीलंका दौरे पर जाएंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, थाईलैंड की यात्रा के बाद, 4 से 6 अप्रैल 2025 तक श्रीलंका का राजकीय दौरा करेंगे. इस यात्रा के दौरान, वह श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायका के साथ भारत-श्रीलंका साझेदारी की प्रगति की समीक्षा करेंगे और उच्चस्तरीय बैठकों में हिस्सा लेंगे.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

Ram Navami: ’13 हजार से ज्यादा जवान…जुलूस के मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे’, रामनवमी पर मुंबई से लेकर बंगाल तक पुलिस का सख्त पहरा

रामनवमी के मौके पर मुंबई पुलिस की कोशिश है कि शांति व्यवस्था बनी रहे. पुलिस…

34 minutes ago

Ram Navami: आज के दिन ही परमेश्वर ने लिया था श्रीराम अवतार, जानिए कैसा था उनका रंग-रूप, स्वभाव और गुण

Ram Navami Vishesh: रामनवमी के अवसर पर श्रीराम के रंग-रूप, स्वभाव और शारीरिक आकार के…

4 hours ago

PM Modi Sri Lanka Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका में भारतीय शांति सेना स्मारक पर वीर सैनिकों को दी श्रद्धांज

PM Modi Sri Lanka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका दौरे के दौरान कोलंबो में…

8 hours ago

रामनवमी पर तमिलनाडु जाएंगे PM मोदी, पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन और करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर तमिलनाडु में पंबन रेल ब्रिज का…

9 hours ago