अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) और दिवंगत बाबा सिद्दीकी के बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddiqui) को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक 20 वर्षीय युवक गुफरान खान को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस ने गुफरान को हिरासत में लेकर ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जीशान सिद्दीकी के बांद्रा स्थित ऑफिस को शुक्रवार (25 अक्टूबर) शाम को सलमान खान और विधायक जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाले मैसेज मिले, जिसमें फिरौती न देने पर दोनों को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसके बाद जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के एक स्टाफ रितेश मोरे ने पुलिस में इसकी शिकायत की.
ये भी पढ़ें: 19 साल के लड़के ने Live-in Partner के 4 साल के बच्चे को पैंट में पेशाब करने पर पीटकर मार डाला: Mumbai Police
बांद्रा पूर्व की निर्मल नगर पुलिस ने मामले में जबरन वसूली का केस दर्ज किया. जिसके बाद शिकायत पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने सोमवार को धमकियों के पीछे ओरोपी गुफरान खान की पहचान की और उसे नोएडा से गिरफ्तार किया गया, जिसने कथित तौर पर 25 अक्टूबर को अपने मोबाइल नंबर से मैसेज भेजा था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
सलमान खान को इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. इस गैंग के संदिग्ध सदस्यों ने अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी भी की थी. धमकियों के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं विधायक जीशान सिद्दीकी एनसीपी (अजित पवार) में शामिल हुए नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे हैं. बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुम्बई में ऑफिस के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. 25 अक्टूबर को जीशान सिद्दीकी भी एनसीपी (अजित पवार) में शामिल हुए हैं. इस चुनाव में भी जीशान बांद्रा पूर्व से प्रत्याशी बनाए गए हैं, जहां से वह 2019 में भी चुनाव जीते थे.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाईकोर्ट ने असद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली एआईएमआईएम को राहत देते हुए उसकी निवार्चन…
PM Modi Pays Tribute to Gandhi Ji: प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की दो दिवसीय यात्रा…
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) एवं दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को निर्देश दिया…
आतंकवाद-वित्तपोषण से संबंधित मुकदमे का सामना कर रहे जम्मू कश्मीर से लोकसभा सदस्य इंजीनियर रशीद…
पीएम मोदी ने गुयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया, जो उनके वैश्विक…
घरेलू और ए-स्तरीय क्रिकेट में अपने निरंतर प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले 24 वर्षीय खिलाड़ी…