Categories: देश

Jammu Kashmir को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के प्रस्ताव को उपराज्यपाल की मिली मंजूरी

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) केंद्रशासित प्रदेश को पूर्ण राज्य (Statehood) का दर्जा दिए जाने के प्रस्ताव को शनिवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) की मंजूरी मिल गई है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव गुरुवार पारित किया गया था.

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) की अध्यक्षता में 17 अक्टूबर को हुई कैबिनेट की बैठक में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था. इसमें कहा गया है कि कैबिनेट की मंजूरी के साथ पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की प्रक्रिया की शुरुआत होगी, जिससे जम्मू-कश्मीर के लोगों के संवैधानिक अधिकारों को पुनः बहाल किया जा सकेगा और उनकी पहचान की रक्षा की जा सकेगी.

दिल्ली जाएंगे उमर अब्दुल्ला

कैबिनेट ने राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के सामने मामला उठाने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है. जम्मू-कश्मीर की विशिष्ट पहचान और लोगों के संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा नवनिर्वाचित सरकार की नीति का आधार बनी हुई है. सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि सीएम उमर अब्दुल्ला इस संबंध में पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने के लिए आने वाले दिनों में नई दिल्ली जाएंगे. कैबिनेट ने 4 नवंबर 2024 को श्रीनगर में विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला किया है, और उपराज्यपाल को विधानसभा सत्र बुलाने और उसे संबोधित करने की सलाह दी है.

मुबारक गुल प्रोटेम स्पीकर नियुक्त

पहले सत्र की शुरुआत में उपराज्यपाल की ओर से विधानसभा को संबोधित करने का मसौदा भी मंत्रिपरिषद के सामने रखा गया, जिस पर मंत्रिपरिषद ने निर्णय लिया कि इस पर आगे विचार किया जाएगा और चर्चा की जाएगी. परिषद ने मुबारक गुल को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने के लिए उपराज्यपाल से सिफारिश भी की, जो 21 अक्टूबर 2024 को विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे. इस बीच उपराज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव होने तक मुबारक गुल को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

‘बचपन का सपना पूरा हुआ’, New Zealand के खिलाफ अपने पहले टेस्ट शतक पर Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan First Test Century: 2023 में टेस्ट डेब्यू करने और इंग्लैंड के खिलाफ तीन…

3 hours ago

Gunjan Foundation के 20 साल पूरे होने पर ‘दस्तक-ए-दिल’ कार्यक्रम में सम्‍मानित किए गए Bharat Express के CMD उपेन्‍द्र राय

Gunjan Foundation Completed its 20 Years: गुंजन फाउंडेशन की ओर से दिल्‍ली में आयोजित 'दस्तक…

3 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने सभी जिला अदालतों के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को दिए निर्देश, सभी वॉशरूम का करें निरीक्षण

न्यायमूर्ति संजीव नरूला ने दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (PWD) से भी यह सुनिश्चित…

4 hours ago

Wayanad Lok Sabha by-election: BJP ने प्रियंका गांधी के खिलाफ नाव्या हरिदास को बनाया उम्मीदवार

Wayanad Lok Sabha by-election: केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के कांग्रेस…

4 hours ago