Categories: देश

Jammu Kashmir को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के प्रस्ताव को उपराज्यपाल की मिली मंजूरी

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) केंद्रशासित प्रदेश को पूर्ण राज्य (Statehood) का दर्जा दिए जाने के प्रस्ताव को शनिवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) की मंजूरी मिल गई है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव गुरुवार पारित किया गया था.

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) की अध्यक्षता में 17 अक्टूबर को हुई कैबिनेट की बैठक में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था. इसमें कहा गया है कि कैबिनेट की मंजूरी के साथ पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की प्रक्रिया की शुरुआत होगी, जिससे जम्मू-कश्मीर के लोगों के संवैधानिक अधिकारों को पुनः बहाल किया जा सकेगा और उनकी पहचान की रक्षा की जा सकेगी.

दिल्ली जाएंगे उमर अब्दुल्ला

कैबिनेट ने राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के सामने मामला उठाने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है. जम्मू-कश्मीर की विशिष्ट पहचान और लोगों के संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा नवनिर्वाचित सरकार की नीति का आधार बनी हुई है. सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि सीएम उमर अब्दुल्ला इस संबंध में पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने के लिए आने वाले दिनों में नई दिल्ली जाएंगे. कैबिनेट ने 4 नवंबर 2024 को श्रीनगर में विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला किया है, और उपराज्यपाल को विधानसभा सत्र बुलाने और उसे संबोधित करने की सलाह दी है.

मुबारक गुल प्रोटेम स्पीकर नियुक्त

पहले सत्र की शुरुआत में उपराज्यपाल की ओर से विधानसभा को संबोधित करने का मसौदा भी मंत्रिपरिषद के सामने रखा गया, जिस पर मंत्रिपरिषद ने निर्णय लिया कि इस पर आगे विचार किया जाएगा और चर्चा की जाएगी. परिषद ने मुबारक गुल को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने के लिए उपराज्यपाल से सिफारिश भी की, जो 21 अक्टूबर 2024 को विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे. इस बीच उपराज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव होने तक मुबारक गुल को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

सुक्खू सरकार को लगा तगड़ा झटका, अब कुर्क होगा दिल्ली स्थित हिमाचल भवन, जानें क्या है पूरा मामला

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने 2006 के सीपीएस एक्ट को निरस्त करने के साथ सीपीएस की…

8 minutes ago

साल का आखिरी गुरु-पुष्य योग मिथुन समेत इन 5 राशियों के लिए खास, मिलेंगे धन-लाभ के कई अवसर

Guru Pushya Yog 2024: इस साल गुरु-पुष्य योग का आखिरी संयोग 21 नवंबर को बनने…

45 minutes ago

Delhi NCR Pollution: कहीं ऑनलाइन कक्षाएं, तो कहीं खुले हैं स्कूल, अस्पतालों में बढ़ी सांस और आंख के मरीजों की संख्या

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर की स्थिति काफी खराब है.…

1 hour ago

देश में एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों ने किया हवाई जहाज का सफर, पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त

भारतीय विमानन सेवा ने एक दिन में 5 लाख से अधिक घरेलू यात्रियों को उड़ान…

2 hours ago

घर की इस दिशा में होता है राहु-केतु का वास, यहां भूलकर भी ना रखें ये 5 चीजें

Rahu Ketu Direction: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की पश्चिम-दक्षिण दिशा में राहु-केतु का वास…

2 hours ago