देश

Rajiv Gandhi Case: “32 साल से मां को नहीं देखा, घर जाना चाहता हूं”, राजीव गांधी के हत्यारे संथन ने लिखा पत्र

Rajiv Gandhi Case: राजीव गांधी हत्याकांड मामले में दोषी एमटी संथन को पिछले साल नवंबर में जेल से रिहा कर दिया गया था. फिलहाल संथन को एक विशेष शिविर में रखा गया है. अब संथन ने पत्र लिखकर शिविर से रिहाई की मांग की है. इससे पहले 30 मई को लिखे पत्र में संथन ने कहा था कि शिविर में दिए गए कमरे से जेल बेहतर था. बता दें कि राजीव गांधी हत्याकांड में शामिल संथन, रॉबर्ट पायस, मुरुगन उर्फ श्रीहरन और जयकुमार को त्रिची सेंट्रल जेल कैंप के अंदर स्थित एक विशेष शिविर में रखा गया है. ये सभी पिछले 6 महीने से यहीं रह रहे हैं.

संथन ने कहा कि इस शिविर में 120 से ज्यादा विदेशी लोग रह रहे हैं. इनमें से 90 लोग श्रीलंका से हैं. जब मैं मामले में कैदी था तो हमें जेल में बंद किया गया. हालांकि वहां हमें कम से कम घूमने की आजादी तो थी. शिविर के कमरे में सूर्य की रोशनी नहीं आती है.

शिविर के कमरे में नहीं पहुंचती सूरज की रोशनी

संथन का कहना है कि विशेष शिविर में 120 से अधिक विदेशी रह रहे हैं और उनमें से लगभग 90 श्रीलंका से हैं. राजीव गांधी मामले के संबंध में रिहा किए गए हम चारों को विशेष शिविर के मुख्य भाग से दूर उन कमरों में रहने के लिए मजबूर किया जाता है जहां खिड़कियां टिन की चादर से बंद होती हैं. अब हम एक ऐसे कमरे में हैं जहां सूरज की रोशनी भी हमारे शरीर को छू नहीं सकती और वह कमरा अब हमारी दुनिया बन गया है. उन्होंने कहा कि उनके फोन का उपयोग करने की अनुमति नहीं थी और उन्हें केवल अपने रक्त संबंधियों से मिलने की अनुमति थी.

यह भी पढ़ें: सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल बने NCP के कार्यकारी अध्यक्ष, शरद पवार ने सौंपी जिम्मेदारी

तमिल प्रवासियों को हमारे लिए आवाज उठानी चाहिए- संथन

संथन ने कहा कि तमिल प्रवासियों को हमारे लिए आवाज उठानी चाहिए. आपकी लंबी चुप्पी उन लोगों को गलत संदेश दे रही है जो हमें दबाना चाहते हैं. 32 साल से मैंने अपनी मां को नहीं देखा. मैं अपने पिता के अंतिम वर्षों में उनके साथ नहीं रह सका और यह मुझे परेशान कर रहा है। अगर मेरी मां के आखिरी दिनों में उनके साथ रहने की मेरी इच्छा गलत है, तो किसी को मेरा साथ देने की जरूरत नहीं है.’

राजीव गांधी हत्याकांड के छह दोषियों को सुप्रीम कोर्ट ने 11 नवंबर को रिहा कर दिया था। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी सभा में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के एक आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी. मुरुगन, नलिनी, एजी पेरारिवलन, संथन, जयकुमार, रॉबर्ट पायस और पी रविचंद्रन को 1991 में दोषी ठहराया गया था और उन्हें मृत्युदंड दिया गया था, जिसे बाद में आजीवन कारावास में बदल दिया गया था.

-भारत एक्सप्रेस

Rakesh Kumar

Sr. Sub-Editor

Recent Posts

रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला, तीन हाई-राइज इमारतों पर ड्रोन अटैक

रूस के कजान शहर में भीषण ड्रोन अटैक हुआ है, जिसने अमेरिका के 9/11 हमले…

51 seconds ago

नॉर्मल डिलीवरी की जगह लेता सी-सेक्शन, आखिर क्यों महिलाओं की पसंद?

C-section Deliveries: अब लोगों में पेशेन्स नहीं है. लोग जल्दी-जल्दी सब करना चाहते हैं. हालात…

18 mins ago

Delhi LG ने शराब नीति मामले में Arvind Kejriwal पर मुकदमा चलाने के लिए ED को दी मंजूरी, जानें AAP ने क्या कहा

ED ने 5 दिसंबर को मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में दिल्ली के मुख्य सचिव…

22 mins ago

बिजली का बिल जीरो! क्या पुराने मीटर का बिल सच में आता है कम… या ये है चोरी का खेल?

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से सपा के सांसद जियाउर्र रहमान बर्क के घर का…

28 mins ago

चीन में रहकर किया भारत का नाम रोशन, परिवार के सभी सदस्यों के नाम पर दर्ज हैं Guinness World Records

चीन के चांग्शा शहर में रहने वाला कोनाथाला परिवार अपनी अनोखी उपलब्धियों के लिए मशहूर…

43 mins ago

MahaKumbh 2025: महाकुंभ में 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेंगे 220 हाईटेक डीप डाइवर, पानी पर होगा 700 नावों से पहरा

Maha Kumbh 2025: सीएम योगी के निर्देश पर देश विदेश से महाकुंभ में आने वाले…

1 hour ago