अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है. वहीं रामलला की दिव्य मूर्ति भी तैयार की जा रही है. दूसरी तरफ रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी पूरी व्यवस्था की जा रही है. इसी कड़ी में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की नगरी में एयरपोर्ट लगभग तैयार है. यहां से जल्द ही हवाई सेवा शुरू होने वाली है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी DGCA ने हवाई उड़ान शुरू करने की सारी तैयारियां करीब करीब पूरी कर ली है. इसके साथ ही आने वाले सावन के महीने में यहां से उड़ान शुरू होने की पूरी उम्मीद है.
अयोध्या में 320 करोड़ की लागत से बने श्रीराम एयरपोर्ट को अत्याधुनिक सुविधाओं से ही नहीं, बल्कि अत्याधुनिक तकनीक और मशीनरी से भी लैस किया गया है. श्रीराम एयरपोर्ट की क्षमता 300 यात्रियों की है. जिसे 2025 तक बढ़ाकर 700 करने का लक्ष्य रखा गया है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के 2200 मीटर लंबे और 45 मीटर चौड़े रनवे का निर्माण कार्य करीब 95 फ़ीसदी पूरा हो चुका है. अगले चरण में इसकी लंबाई बढ़ाकर 3125 मीटर करने की योजना है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस एयरपोर्ट की छवि देखते ही मन भक्तिमय होने लगता है. अयोध्या में बन रहे दिव्य मंदिर में 2024 में रामलला की मूर्ति की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा होनी है. लिहाजा उससे पहले ही एयरपोर्ट के उद्घाटन की सारी तैयारी की जा रही है. इस एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक लाउंज में यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है.
-भारत एक्सप्रेस
विवेक पंगेनी ने अपने कैंसर के इलाज और निजी पलों को इंस्टाग्राम पर साझा किया.…
संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से विश्व ध्यान दिवस की घोषणा के बाद दिल्ली के…
यूएन में 'विश्व ध्यान दिवस' का आयोजन भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि…
याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील सुमित गहलोत की दलीलों को स्वीकार करते हुए जस्टिस…
Mahakumbh 2025: नमामि गंगे मिशन के तहत प्रयागराज में लगभग 2000 नावों की पेंटिंग की…
बीते 19 दिसंबर को संसद परिसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…