देश

“बाबा नीब करौरी महाराज के आदर्शों और शिक्षा को पश्चिमी देश भी अपना रहे”, पुस्तक के विमोचन पर बोले नरेंद्र ठाकुर

बाबा नीब करौरी महाराज के संस्मरणों पर आधारित पुस्तक ‘महान संत नीब करौरी महाराज’ का विमोचन शुक्रवार यानी कि 16 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर ने किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिल्ली प्रान्त प्रचार प्रमुख रीतेश अग्रवाल भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि भारत आध्यात्मिक संतों और ऋषियों की भूमि है. नीब करौरी बाबा भी ऐसे ही महान संत थे. उन्होंने कहा कि बाबा नीब करौरी के पास जो भी भक्त आता वह उनसे राम-राम जपने का आग्रह करते थे. इससे समझा जा सकता है कि भगवान राम सदियों से भारत के संतों और ऋषियों के सबसे बड़े आराध्य देव रहे हैं. आज सारा देश राममय हो रहा है इसका श्रेय हमारे संत समाज को जाता है.

देश में सनातन संस्कृति का गौरव स्थापित हुआ

उन्होंने कहा अयोध्या में प्रभु श्रीराम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होने से देश में सनातन संस्कृति का गौरव स्थापित हुआ है. इसी गौरव को बाबा नीब करौरी ने अपने पूरे जीवन में बना कर रखा और सारी दुनिया के लोगों को श्रीराम के साथ जुड़ने का आह्वान किया.

महान संत नीब करौरी महाराज पुस्तक के लोकापर्ण कार्यक्रम में नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि भारतीय समाज में संतों का हमेशा से सम्मान होता रहा है. प्राचीन काल में अनेक सिद्ध संत और ऋषि-मुनियों ने सतातन धर्म की शिक्षाओं का समाज में प्रसार किया. बाबा नीब करौरी महाराज के आदर्श और उनकी शिक्षाओं को आज पश्चिम जगत में भी लोग स्वीकार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Farmers Protest: किसानों के प्रदर्शन के बीच शंभू बॉर्डर पर तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत, हाल ही में एक किसान ने तोड़ा था दम

उन्होंने कहा कि बाबा ने अपना पूरा जीवन महज एक कंबल में व्यतित किया. वह दिखावे और आडंबरों से दूर रहते थे. बाबा ने हनुमान जी के अनेकों मंदिरों का निर्माण कराया और जीवन में पूजा के महत्व और ईश्वरीय साधना को जरूरी बताया. नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि बाबा नीब करौरी जैसे संतों ने राष्ट्र और समाज की भलाई के लिए सभी को एक साथ जोड़ कर रखा. जातिगत भेदभाव को वह हिंदू धर्म के विपरित मानते थे.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

मृत घोषित होने के बाद हो रहा था अंतिम संस्कार, चिता पर अचानक उठ बैठा युवक, फिर क्या हुआ जानें

राजस्थान के झुंझुनू जिले का मामला. इस घटना को राजस्थान सरकार ने गंभीर लापरवाही का…

28 minutes ago

पंजाब में आम आदमी पार्टी की कमान अब कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के हाथ, बनाए गए नए प्रदेश अध्यक्ष

अमन अरोड़ा पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. शुक्रवार को संसदीय मामलों की समिति की…

54 minutes ago

आखिर क्या है Joint Therapy, जो Amir Khan को अपनी बेटी Ira संग लेने की पड़ रही जरूरत?

Aamir Khan Taking Joint Therapy With Daughter Ira: आमिर खान ने खुलासा किया कि वे…

1 hour ago

America: स्टूडेंट के साथ बार-बार सेक्स करने के मामले में Ex-Teacher को 30 साल की सजा

अमेरिका के मैरिलैंड राज्य का मामला. मामले की जांच करने वाले अधिकारियों ने बताया कि…

1 hour ago

दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर ग्रेप 4 लागू होगा या नहीं, सुप्रीम कोर्ट इस दिन सुनाएगा फैसला

Delhi Air Pollution: दिल्ली वायु प्रदूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट 25 नवंबर को सुनवाई करेगा.…

1 hour ago