Zakir Naik: कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन हो रहा है. कतर सरकार की देखरेख में हो रहा यह आयोजन विवादों में भी घिर गया है. कतर ने विश्व कप को लेकर कई तरह के नियम लागू किए हैं जिसके कारण दूसरे देशों से आए फुटबॉल प्रशंसकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं, कतर सरकार ने विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक को बुलाकर इन विवादों को और भी हवा दे दी है. जाकिर नाइक को फीफा वर्ल्ड कप में बुलाए जाने पर भारत में जबरदस्त विरोध देखने को मिला है. जाकिर नाइक 2016 में भारत छोड़कर मलेशिया भाग गया था.
गोवा बीजेपी के प्रवक्ता सैवियो रोड्रिग्स ने विवादित इस्लामिक प्रचारक को लेकर कहा, “जाकिर नाइक भारतीय कानून में एक वॉन्टेंड शख्स है और उस पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल होने, भड़काऊ भाषण देने के आरोप हैं.” बीजेपी नेता ने कहा कि जाकिर नाइक आतंकियों का हमदर्द है और वह खुद किसी आतंकवादी से कम नहीं है. रोड्रिग्स ने कहा कि जाकिर नाइक ने खुलेआम आतंकी ओसामा बिन लादेन का समर्थन किया है और उसने भारत में इस्लामिक कट्टरपंथ और नफरत फैलाने में भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें: FIFA WC: पहले ही मैच में मांग करने लगे दर्शक-हमें चाहिए Beer, कतर ने स्टेडियम में बीयर लगाया है बैन
बीजेपी नेता ने जाकिर नाइक के मामले पर विरोध जताते हुए फीफा वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने की अपील की. उन्होंने केंद्र सरकार, भारतीय फुटबॉल संघ, कतर में रह रहे भारतीयों और फीफा विश्व कप के दौरान कतर जाकर मैच देखने का प्लान बना रहे लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे इस आयोजन का बहिष्कार करें. रोड्रिग्स ने कहा कि ऐसे वक्त जब पूरी दुनिया आतंकवाद से लड़ रही है, उस वक्त जाकिर नाइक को मंच देना एक आतंकी को कट्टरपंथ और नफरत फैलाने के लिए मंच देने जैसा है.
बता दें कि जाकिर इस वक्त मलेशिया में रह रहा है और वहां की सरकार ने उसे स्थाई निवास प्रदान किया है. भारत में भगोड़े घोषित जाकिर नाइक पर ब्रिटेन और कनाडा ने भी प्रतिबंध लगा रखा है. जाकिर नाइक पर अन्य धर्मों के खिलाफ नफरत भरे भाषण देने का आरोप है.
झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में शुक्रवार…
Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक मेला में पिछले वर्षों की तुलना में लगभग 30…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशा मुक्त भारत के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते…
हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ पीएम…
मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष अरी सरकार ने इस बात को हाईलाइट किया कि…
भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…