देश

अडानी, मणिपुर और संभल हिंसा जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा, राज्यसभा और लोकसभा फिर स्थगित

Parliament Winter Session: गुरुवार को भी संसद के दोनो सदनों की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चली. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू में दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई थी. लेकिन, दोबारा शुरू होने पर विपक्ष का हंगामा जारी रहा, जिसके कारण दोनों सदनों को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

लोकसभा में दो नए सदस्यों, प्रियंका गांधी और रवींद्र च्वहान, के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद कांग्रेस और सहित कई विपक्षी दलों के सदस्य खड़े हो गए और अडानी समूह के खिलाफ आरोपों और अन्य मुद्दों को उठाने की मांग की. विपक्षी सदस्य अडानी विवाद और संभल में हाल ही में हुई हिंसा पर चर्चा करना चाहते थे.

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कुछ सदस्य वेल में थे, जबकि अन्य विपक्षी सदस्य गलियारे में खड़े होकर नारे लगा रहे थे.

आपके मुद्दे का देश से कोई लेना-देना नहीं

स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने विपक्षी सदस्यों से प्रश्नकाल की अनुमति देने को कहा और कहा कि वे अपने मुद्दे बाद में उठा सकते हैं. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे सदस्यों से कहा,

“मैं आपको अपने मुद्दे उठाने के लिए पर्याप्त अवसर देता रहा हूं और भविष्य में भी ऐसा करता रहूंगा. लेकिन कार्यवाही को व्यवस्थित तरीके से बाधित करने का आपका तरीका स्वीकार्य नहीं है. आप जो मुद्दा उठाना चाहते हैं उसका देश से कोई लेना-देना नहीं है.”

बिरला ने कहा कि लोगों ने सांसदों को अपने प्रतिनिधि के रूप में जनता के वास्तविक मुद्दे उठाने के लिए चुना है, लेकिन वे सदन की कार्यवाही को बाधित करने का सहारा ले रहे हैं, जो ठीक नहीं है.

उन्होंने कहा कि संविधान सभा में भी मतभेद थे, लेकिन उन्हें गरिमापूर्ण तरीके से उठाया गया था. शोरगुल के बीच एक एक सवाल उठाया गया. विरोध जारी रहने पर अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित

वहीं राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार को भी सुचारू रूप से नहीं चल सकी. मणिपुर और उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा पर विपक्ष के सांसदों ने चर्चा की मांग की. अनुमति न मिलने पर सदन में जमकर हंगामा हुआ. हंगामा बढ़ने पर सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. शीतकालीन सत्र में यह लगातार तीसरा दिन है, जब विपक्ष के सांसद मणिपुर और संभल हिंसा जैसे विषयों पर चर्चा को लेकर सदन में अपनी मांग उठा रहे हैं.

गुरुवार को राज्यसभा की कार्यवाही प्रारंभ होते ही विपक्ष ने अपनी यह मांग फिर से सभापति के समक्ष रखी. विपक्ष के सांसद सदन की अन्य सभी कार्यवाहियों को स्थगित कर के इन मुद्दों पर नियम 267 के तहत चर्चा चाहते थे. सभापति ने इस मांग को एक बार फिर अस्वीकार कर दिया.

इसके बाद विपक्षी सांसदों ने अपनी मांग को लेकर सदन में हंगामा प्रारंभ कर दिया. हंगामा के कारण सदन की कार्यवाही गुरुवार दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.

सभापति जगदीप धनखड़ ने सांसदों से की अपील

स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही जब दोबारा प्रारंभ हुई, तब भी हंगामा लगातार बना रहा. इस जबरदस्त हंगामे के कारण राज्‍यसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले राज्यसभा में हंगामे के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने सांसदों से अपील की कि वे सदन की कार्यवाही चलने दें और प्रोडक्टिव डिस्कशन होने दें.

विपक्ष की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि नियम 267 के तहत चर्चा को लेकर वे पहले ही अपना निर्णय दे चुके हैं. सभापति ने कहा कि नियम 267 के तहत चर्चा की मांग स्वीकार नहीं की जा सकती. हालांकि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, लेफ्ट पार्टी और डीएमके आदि विपक्षी दल नियम 267 के तहत चर्चा पर अड़े रहे.

विपक्ष के इन सांसदों में से कई ने संभल और मणिपुर हिंसा जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए सभापति को नोटिस भी दिया था. विपक्ष के सांसद चाहते थे कि नियम 267 के तहत यह चर्चा हो. नियम 267 के तहत चर्चा होने पर सदन की अन्य सभी कार्यवाहियों को स्थगित कर दिया जाता है. इसके साथ ही इस नियम में चर्चा के बाद वोटिंग का प्रावधान भी है.

वहीं सभापति ने राज्यसभा में मौजूद विपक्ष के सांसदों से अनुरोध किया कि वे प्रोडक्टिव डिस्कशन करें. सदन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों को होने दें. लेकिन विपक्ष के सांसद इसके लिए राजी नहीं हुए. वे अपने स्थान पर खड़े होकर चर्चा की मांग और नारेबाजी करने लगे.

नारेबाजी और के चलते सदन में हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई. हंगामा होता देख सभापति ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी.

-भारत एक्सप्रेस

Md Shadan Ayaz

Recent Posts

चिनाब पुल पर भारतीय रेलवे का सफल ट्रायल रन, कश्मीर को सीधे जोड़ने का सपना जल्द होगा साकार

भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लाइन पर सफल परीक्षण किया, जो कश्मीर को…

10 mins ago

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस विधायक चंदा सिंह गौर की याचिका पर मध्य प्रदेश चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

कांग्रेस विधायक चंदा सिंह गौर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश राज्य चुनाव…

25 mins ago

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने अल कायदा AQIS के संदिग्ध को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अल कायदा की भारतीय शाखा अल कायदा इन इंडियन…

27 mins ago

कक्षा 12 के छात्र ने 23 दिल्ली स्कूलों को बम की धमकी भेजी, पुलिस ने हिरासत में लिया

दिल्ली में एक कक्षा 12 के छात्र को 23 स्कूलों को बम धमकी देने के…

41 mins ago

Mercedes-Benz India ने साल 2024 में 19,565 कारों के साथ अब तक की सबसे अधिक वार्षिक बिक्री दर्ज की

Mercedes-Benz Car Sales: Mercedes-Benz India ने साल 2024 के दौरान 14 नए उत्पाद पेश किए,…

45 mins ago

महाकुंभ: माहात्म्य पर महामंथन ¤ CMD उपेन्द्र राय ने कहा- दुनिया के 3 लाख धर्मों में सिर्फ सनातन में ही मोक्ष की बात

प्रयागराज में आयोजित 'महाकुंभ: माहात्म्य पर महामंथन' कॉन्क्लेव में भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, CMD और…

54 mins ago