देश

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने धो डाला, कहा- आतंकी गतिविधियों के लिए बेहद माकूल माहौल पैदा कर रहा है कनाडा

India Canada Tensions: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में बिना नाम लिए कनाडा को धो डाला. ये भारत की वैश्विक कुटनीति को बखूबी बताता है. ऐसा नहीं है कि भारत कनाडा के आरोपों का सीधा जवाब देना नहीं चाहता था, लेकिन विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसके लिए दूसरा मंच चुना है. न्यूयॉर्क में एस जयशंकर ने मंगलवार को खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के आरोपों पर जमकर पलटवार किया. इस कार्यक्रम का आयोजन भारत में अमेरिका के राजदूत रहे केनेथ जस्टर ने किया था.

कनाडा में संगठित अपराध के कई मामले देखने को मिले: एस जयशंकर

निज्जर की हत्या के आरोपों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि भारत ने कनाडा से कहा है कि ऐसा कोई भी काम करना भारत सरकार की नीति नहीं है. हमने कनाडा से कहा था कि अगर उनके पास कोई अहम जानकारी है तो वो भारत के साथ साझा करें. उन्होंने कहा कि कनाडा में आतंकवादी गतिविधियों के लिए बेहद अनुकूल माहौल है. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि अगर कोई मुझे कुछ ठोस सबूत देता है, तो इसे कनाडा तक सीमित रखने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर कोई ऐसी घटना है, जो एक मुद्दा है और कोई सरकार मुझे कुछ विशेष जानकारी देता है, तो मैं उस पर गौर करूंगा. इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कनाडा में आतंकवादियों से जुड़े संगठित अपराध के कई मामले देखने को मिले हैं.

उन्होंने ने ये भी कहा कि भारत बार-बार कनाडा से खालिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहता रहा है. कनाडा से संगठित अपराध से जुड़ी काफ़ी जानकारियां भी साझा की गई हैं. जयशंकर ने बताया कि भारत ने कनाडा से कई लोगों के प्रत्यर्पण की गुजारिश भी की थी. केनेथ जस्टर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत की चिंता से दुनिया को रूबरू कराया. उन्होंने कहा कि कनाडा की राजनीतिक परिस्थियां आतंकवादी गतिविधियों के लिए बेहद माकूल माहौल पैदा कर रही हैं. कनाडा में भारत के राजनयिकों को धमकियां दी गईं. इतना ही नहीं वाणिज्य दूतावास पर हमला भी हुआ.

यह भी पढ़ें: Delhi Crime: मंदिर से प्रसाद उठाकर खाने पर लोगों ने युवक को खंभे से बांधकर पीटा, इलाज के दौरान मौत

निज्जर की हत्या के बाद भारत-कनाडा में टेंशन

दरअसल, हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपों के बाद से कनाडा और भारत के राजनयिक रिश्तों में पिछले कुछ दिनों से काफी कड़वाहट देखी जा रही है. पिछले मंगलवार को कनाडा ने कहा कि देश की राजनीति में विदेशी दखल चिंता का सबब बनी हुई है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत और कनाडा ने निज्जर की हत्या से जारी विवाद को लेकर एक-दूसरे पर सीधा निशाना नहीं साधा, लेकिन दोनों देशों ने कई अहम मुद्दों पर बात की. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सियासी सहूलियत के लिए आतंकवाद, चरमपंथ और हिंसा पर प्रतिक्रिया नहीं होनी चाहिए. क्षेत्रीय अखंडता और किसी देश के अंदरूनी मामलों में दखल न देने की नीति हर देश के लिए अलग नहीं हो सकती.

संयुक्त राष्ट्र महासभा में एस जयशंकर ने अपने भाषण में आतंकवाद, उग्रवाद और हिंसा पर बात की. बिना नाम लिए कनाडा और पाकिस्तान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता है और भारत हमेशा से पाकिस्तान पर ये आरोप भी लगाता रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

प्रशांत पांडेय, संपादक, भारत एक्सप्रेस

Recent Posts

गुरदासपुर में ग्रेनेड हमला: पीलीभीत में पुलिस एनकाउंटर में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन सदस्य मारे गए

एनकाउंटर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पूरनपुर इलाके में हुई. उत्तर प्रदेश पुलिस के…

4 mins ago

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर किसानों को किया सम्मानित

Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…

11 mins ago

Delhi HC 24 दिसंबर को बीजेपी की याचिका पर करेगा सुनवाई, CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने की मांग

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…

29 mins ago

पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…

34 mins ago

लैंड फॉर जॉब घोटाले पर सीबीआई और ईडी के मामलों की सुनवाई 16 और 17 जनवरी को

इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…

59 mins ago

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश ‘भाईजी’ की 9वीं पुण्यतिथि कल, इंदौर में मीडिया सेमिनार का होगा आयोजन, भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेन्द्र राय होंगे मुख्य अतिथि

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…

1 hour ago