India Canada Tensions: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में बिना नाम लिए कनाडा को धो डाला. ये भारत की वैश्विक कुटनीति को बखूबी बताता है. ऐसा नहीं है कि भारत कनाडा के आरोपों का सीधा जवाब देना नहीं चाहता था, लेकिन विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसके लिए दूसरा मंच चुना है. न्यूयॉर्क में एस जयशंकर ने मंगलवार को खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के आरोपों पर जमकर पलटवार किया. इस कार्यक्रम का आयोजन भारत में अमेरिका के राजदूत रहे केनेथ जस्टर ने किया था.
निज्जर की हत्या के आरोपों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि भारत ने कनाडा से कहा है कि ऐसा कोई भी काम करना भारत सरकार की नीति नहीं है. हमने कनाडा से कहा था कि अगर उनके पास कोई अहम जानकारी है तो वो भारत के साथ साझा करें. उन्होंने कहा कि कनाडा में आतंकवादी गतिविधियों के लिए बेहद अनुकूल माहौल है. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि अगर कोई मुझे कुछ ठोस सबूत देता है, तो इसे कनाडा तक सीमित रखने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर कोई ऐसी घटना है, जो एक मुद्दा है और कोई सरकार मुझे कुछ विशेष जानकारी देता है, तो मैं उस पर गौर करूंगा. इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कनाडा में आतंकवादियों से जुड़े संगठित अपराध के कई मामले देखने को मिले हैं.
उन्होंने ने ये भी कहा कि भारत बार-बार कनाडा से खालिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहता रहा है. कनाडा से संगठित अपराध से जुड़ी काफ़ी जानकारियां भी साझा की गई हैं. जयशंकर ने बताया कि भारत ने कनाडा से कई लोगों के प्रत्यर्पण की गुजारिश भी की थी. केनेथ जस्टर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत की चिंता से दुनिया को रूबरू कराया. उन्होंने कहा कि कनाडा की राजनीतिक परिस्थियां आतंकवादी गतिविधियों के लिए बेहद माकूल माहौल पैदा कर रही हैं. कनाडा में भारत के राजनयिकों को धमकियां दी गईं. इतना ही नहीं वाणिज्य दूतावास पर हमला भी हुआ.
यह भी पढ़ें: Delhi Crime: मंदिर से प्रसाद उठाकर खाने पर लोगों ने युवक को खंभे से बांधकर पीटा, इलाज के दौरान मौत
दरअसल, हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपों के बाद से कनाडा और भारत के राजनयिक रिश्तों में पिछले कुछ दिनों से काफी कड़वाहट देखी जा रही है. पिछले मंगलवार को कनाडा ने कहा कि देश की राजनीति में विदेशी दखल चिंता का सबब बनी हुई है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत और कनाडा ने निज्जर की हत्या से जारी विवाद को लेकर एक-दूसरे पर सीधा निशाना नहीं साधा, लेकिन दोनों देशों ने कई अहम मुद्दों पर बात की. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सियासी सहूलियत के लिए आतंकवाद, चरमपंथ और हिंसा पर प्रतिक्रिया नहीं होनी चाहिए. क्षेत्रीय अखंडता और किसी देश के अंदरूनी मामलों में दखल न देने की नीति हर देश के लिए अलग नहीं हो सकती.
संयुक्त राष्ट्र महासभा में एस जयशंकर ने अपने भाषण में आतंकवाद, उग्रवाद और हिंसा पर बात की. बिना नाम लिए कनाडा और पाकिस्तान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता है और भारत हमेशा से पाकिस्तान पर ये आरोप भी लगाता रहा है.
झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में शुक्रवार…
Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक मेला में पिछले वर्षों की तुलना में लगभग 30…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशा मुक्त भारत के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते…
हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ पीएम…
मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष अरी सरकार ने इस बात को हाईलाइट किया कि…
भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…