देश

दिल्ली सरकार को SC की फटकार, कोर्ट ने कहा- टैंकर माफियाओं पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे तो पुलिस को Action लेने की सौंपे जिम्मेदारी

Water Crisis in Delhi: दिल्ली जल संकट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने टैंकर माफियाओं के खिलाफ दिल्ली सरकार द्वारा कार्रवाई ना करने पर फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा कि अगर आप लगाम नही लगा पा रहे है तो दिल्ली पुलिस को टैंकर माफियाओं के खिलाफ एक्शन लेने की जिम्मेदारी सौंप दें. कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पानी की बर्बादी पर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश सरकार से भी हलफनामा देने को कहा है. कोर्ट 13 जून को इस मामले में अगला सुनवाई करेगा.

दिल्ली सरकार ने दी ये दलीलें

मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हिमाचल का हलफनामा देखा जाए. 9 जून और 11 जून के दो हलफनामे हैं, जो पानी मुहैया कराने को तैयार हैं. सिंघवी ने कहा कि हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है. जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आखिर सचिवों की ओर से हलफनामा दाखिल क्यों नहीं किया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि टैंकर माफिया के खिलाफ ना तो कोई एफआईआर दर्ज की गई है और ना ही कोई कार्रवाई की गई है. दिल्ली सरकार के वकील सिंघवी ने कहा कि हमने कदम उठाए हैं और अगर पुलिस भी एक्शन ले तो हमें खुशी होगी.

पानी की बर्बादी पर सरकार ने क्या कदम उठाए?- SC

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि आपने पानी की बर्बादी को लेकर क्या कदम उठाए हैं. उस पर रिपोर्ट दें. हरियाणा सरकार की ओर से कहा गया कि दिल्ली में 52.5 फीसदी पानी की बर्बादी होती है. हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से पेश वकील ने कहा कि हमारे पास अतिरिक्त पानी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर आपके पास अतिरिक्त पानी है तो मुहैया न कराकर आप अवमानना कर रहे हैं. जिसपर हिमाचल सरकार के वकील ने कहा कि मुझे पक्ष रखने का पूरा मौका दें. सब स्पष्ट हो जाएगा.

जिम्मेदार अफसर जेल जाएगा- SC

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर ऐसा है तो संबंधित अधिकारी जेल जाएगा. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश सरकार को 137 क्यूसेक पानी रिलीज करने को कहा था. कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा था कि दिल्ली में किसी भी तरह से पानी की बर्बादी न हो राज्य सरकार यह सुनिश्चित करें. कोर्ट ने कहा था कि हरियाणा सरकार पानी के प्रवाह को जो हिमाचल से मिल रहा है उसे बिना किसी रुकावट के दिल्ली के वजीराबाद तक आने दे, ताकि दिल्ली के लोगों को पीने का पानी मिल सके.

यह भी पढ़ें- “दिल्ली में पानी की आपूर्ति को जान-बूझकर रोक रही हरियाणा सरकार”, आतिशी बोलीं- LG साहब की पोल खुल गई है

कोर्ट ने हरियाणा सरकार से यह भी कहा था कि वह अपने क्षेत्र में पड़ने वाली नहर से पानी दिल्ली तक पहुंचने यह सुनिश्चित करें. बता दें दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में दिल्ली सरकार ने मांग की है कि जल संकट को देखते हुए हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से एक महीने के लिए अतिरिक्त पानी देने का सुप्रीम कोर्ट से मांग की है. दिल्ली सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से कहा था कि सुप्रीम कोर्ट हरियाणा सरकार को निर्देश दें कि वह हिमाचल प्रदेश द्वारा वजीराबाद बैराज के माध्यम से दिल्ली को दिया जाने वाला अतिरिक्त पानी तुरंत छोड़े और यह व्यवस्था कम से कम एक महीने के लिए होनी चाहिए.

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

क्या जीतनराम मांझी की तरह यू-टर्न मारने वाले थे चंपई सोरेन? हेमंत सोरेन का हड़बड़ी में शपथ लेने के पीछे ये है वजह

31 जनवरी को जब ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था, तब उन्होंने इस्तीफा…

1 hour ago

‘नए सदस्यों का स्वागत…आतंकवाद पर प्रहार’, SCO समिट में विदेश मंत्री ने जमकर सुनाई खरी-खरी, पढ़कर सुनाया PM Modi का संदेश

विदेश मंत्री ने कहा, हमें एकजुट होकर आतंकवाद का के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी. यह…

2 hours ago

Smriti Biswas Passed Away: दिग्गज एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास का 100 साल की उम्र में निधन, राज कपूर, देवानंद संग किया था काम

Smriti Biswas Passed Away: हिंदी, मराठी और बंगाली फिल्मों में अपनी अदाकारी के लिए मशहूर…

2 hours ago

“हाथरस भगदड़ की निष्पक्ष जांच कराए यूपी सरकार”, जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द ने हादसे पर जताया शोक

प्रोफेसर सलीम इंजीनियर ने जिला प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा कि कार्यक्रम में एकत्रित…

3 hours ago

दिल्‍ली के सभी सरकारी स्कूलों में वितरित की जा चुकीं पाठ्यपुस्तकें, हाईकोर्ट ने की शिक्षा निदेशालय की सराहना

अदालत की पीठ ने कुछ समय पहले स्‍कूली बच्चों को किताबें और यूनिफॉर्म न दिए…

3 hours ago