Supreme Court on Demonetisation: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के 2016 में 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने के फैसले को बरकरार रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार की नोटबंदी को चुनौती देने वाली 58 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नोटबंदी से पहले केंद्र और आरबीआई के बीच सलाह-मशविरा हुआ था. इस तरह के उपाय को लाने के लिए एक उचित तालमेल था और हम मानते हैं कि नोटबंदी आनुपातिकता के सिद्धांत से प्रभावित नहीं हुई थी, इसलिए इस अधिसूचना को रद्द करने की आवश्यकता नहीं है.
इसके पहले, जस्टिस अब्दुल नजीर की अध्यक्षता वाली 5 जजों की संवैधानिक बेंच ने इस मामले पर सुनवाई के बाद 7 दिसंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस मामले पर फैसला सुनाते हुए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आरबीआई के पास नोटबंदी लाने का कोई अधिकार नहीं है, केंद्र एवं आरबीआई के बीच परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया. इस मामले पर पांच जजों की बेंच ने 4-1 से नोटबंदी के पक्ष में अपना फैसला सुनाया.
जस्टिस गवई ने कहा कि याचिकाओं में 9 मुद्दों को उठाया गया था और 6 मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट ने ध्यान दिया. जबकि, जस्टिस बीवी नागरत्ना ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक भारतीय अर्थव्यवस्था की दीवार है और इन सवालों के जवाब में मैंने दुनिया भर में इस तरह की विमुद्रीकरण कवायद के इतिहास का हवाला दिया है. जस्टिस बीवी नागरत्ना ने कहा कि हमें आर्थिक या वित्तीय निर्णय के गुण दोष नहीं निकालने हैं.
ये भी पढ़ें: MP में नए साल पर पोस्टर वॉर, कांग्रेस नेता ने कमलनाथ की तस्वीर लगाकर किया जीत का दावा तो बीजेपी नेता ने ली चुटकी
बता दें कि मोदी सरकार ने 8 नवंबर, 2016 को 500 और 1000 की नोटों को बंद करने का ऐलान किया था. इसका ऐलान खुद पीएम मोदी ने किया था. पीएम मोदी के ऐलान के बाद देश भर में एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग गई थीं. इस दौरान आरबीआई ने एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट तय कर दी थी, जिसके बाद लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. वहीं, पुराने नोटों को बदलकर नए नोट हासिल करने में भी लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…
दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…