देश

Shivaji Statue Case: शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने के मामले में गिरफ्तार हुआ मूर्तिकार, इतने दिन से था फरार

Shivaji Statue Collapse Case: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग के राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने के मामले में मूर्तिकार-ठेकेदार जयदीप आप्टे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसको बुधवार की रात को ठाणे जिले से कल्याण से गिरफ्तार किया है. वह मूर्ति गिरकर ध्वस्त होने के बाद यानी 10 दिनों से ही फरार चल रहा था. मालूम हो कि ये प्रतिमा अनावरण के मात्र 9 महीने के बाद ही खुद ब खुद ढह कर पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है.

इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात ये है कि यह प्रतिमा अनावरण के नौ महीने से भी कम समय तक भी खड़ी नहीं रह सकी और भरभरा कर गिर गई, जिससे ये प्रतिमा पूरी तरह से ध्वस्त हो गई. हाल ही में यानी 26 अगस्त 2024 को सिंधुदुर्ग के राजकोट किले में यह प्रतिमा गिर गई थी. सिंधुदुर्ग जिले में चार दिसंबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौसेना दिवस पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया था.

ये भी पढ़ें-शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने के मामले में महाविकास अघाड़ी का जारी है विरोध प्रदर्शन…लोग चप्पल लेकर उतरे सड़कों पर

35 फीट की इस प्रतिमा का अनावरण नौसेना दिवस समारोह के हिस्से के रूप में किया गया था. तो दूसरी ओर घटना के बाद से ही फरार चल रहे मूर्तिकार आप्टे को सिंधुदुर्ग पुलिस तलाश कर रही थी. उसकी तलाशी के लिए पुलिस ने सात टीमें बनाई थीं. प्रतिमा गिरने के बाद मालवन पुलिस ने आप्टे और संरचनात्मक सलाहकार चेतन पाटिल के खिलाफ लापरवाही और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया था. मालूम हो कि पाटिल को पिछले हफ्ते कोल्हापुर से गिरफ्तार कर लिया गया था.

जानें क्यों गिरी थी प्रतिमा ?

बता दें कि पिछले हफ्ते सिंधुदुर्ग में भारी बारिश हुई थी. इस दौरान तेज हवाएं भी चली थीं. घटना के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तेज हवाओं के कारण प्रतिमा गिरने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि ‘यह प्रतिमा नौसेना द्वारा स्थापित की गई थी. उन्होंने इसे डिजाइन भी किया था. लेकिन लगभग 45 किमी प्रति घंटा की तेज हवाओं के कारण यह गिर गई और क्षतिग्रस्त हो गई.’ तो दूसरी ओर भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा कि प्रतिमा को असाधारण मौसम की स्थिति के कारण दुर्भाग्यपूर्ण क्षति हुई है. इस घटना के बाद संरचनात्मक इंजीनियर अमरेश कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया था कि ‘प्रतिमा मामले में, भार या जलवायु परिस्थितियों जैसे बाहरी कारणों से समस्या नहीं हुई है, बल्कि, नट और बोल्ट में जंग के कारण, जैसा कि पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट में जिक्र किया गया है, प्रतिमा के अंदर फ्रेम बनाने वाले स्टील की प्लेटों में खराबी आ सकती है.’

अनुमति थी 6 की और बना दी गई 35 फीट ऊंची

तो वहीं इस पूरे घटना क्रम को लेकर महाराष्ट्र कला निदेशालय के निदेशक राजीव मिश्रा ने दावा किया है कि 35 फीट ऊंची प्रतिमा बनाने की नहीं बल्कि 6 फीट ऊंची प्रतिमा बनाने की अनुमति दी गई थी. निदेशालय को इसकी वास्तविक ऊंचाई और इसके निर्माण में स्टील प्लेट के इस्तेमाल के बारे में जानकारी नहीं थी.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

सनातन धर्म विवाद मामला: उदयनिधि स्टालिन को सुप्रीम कोर्ट से फरवरी तक राहत, मुकदमों के ट्रांसफर की मांग पर सुनवाई जारी

सुप्रीम कोर्ट ने उदयनिधि स्टालिन को निचली अदालत में पेशी से फरवरी तक छूट देते…

9 minutes ago

ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट से झटका, कोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब; इस तारीख को होगी अगली सुनवाई

Gyanvapi Case: काशी विश्वनाथ मंदिर से सटे ज्ञानवापी परिसर से संबंधित जिला अदालत और सिविल…

18 minutes ago

राहु-केतु की चाल बदलने से इन 5 राशियों को मिलेगा राजा जैसा सुख, 2025 वरदान के समान!

Rahu Ketu Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 में राहु-केतु अपनी चाल बदलेंगे.…

40 minutes ago

सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल सीपीएस नियुक्ति विवाद पर जारी किया नोटिस, राज्य सरकार और पूर्व CPS से मांगा जवाब

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्तियां रद्द करने के खिलाफ दायर याचिकाओं…

48 minutes ago

क्या Robot किसी अन्य रोबोट का अपहरण कर सकता है? China में हुई इस घटना का वीडियो देख हिल जाएंगे आप

सोशल मीडिया पर वायरल हुए घटना के चौंकाने वाले वीडियो ने अब तकनीकी समुदाय के…

51 minutes ago

राजस्थान: अंतिम संस्कार के दौरान जिंदा हो गया मृत घोषित व्यक्ति; 3 डॉक्टर निलंबित

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जिसमें एक…

2 hours ago