वीडियो ग्रैब
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने के बाद से ही इसको लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. तो वहीं आज यानी रविवार को महाविकास अघाड़ी (MVA) मुंबई में प्रदर्शन कर रही है. इस आंदोलन को अघाड़ी ने जोड़े मारो (जूता मारो) नाम दिया है और यही वजह है कि लोग सड़कों पर चप्पल लेकर उतर गए हैं.
इस मार्च में उद्धव ठाकरे और शरद पवार भी गेटवे ऑफ इंडिया पर पहुंच गए हैं. दूसरी ओर महा विकास अघाड़ी के खिलाफ भाजपा भी जवाबी प्रदर्शन कर रही है. भाजपा का जवाबी प्रदर्शन मुंबई के दादर इलाके में जारी है.
#WATCH | Maharashtra: Police stop MVA workers and leaders who are holding a protest march in Mumbai from Hutatma Chowk to Gateway of India, over Chhatrapati Shivaji Maharaj's statue collapse incident. pic.twitter.com/EuvXZ2VLLH
— ANI (@ANI) September 1, 2024
तो दूसरी ओर MVA साउथ मुंबई के हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक पैदल मार्च निकाला है जिसमें इसमें उद्धव ठाकरे और शरद पवार शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं.
तो दूसरी ओर भाजपा भी विपक्ष के खिलाफ दादर समेत कई कई इलाकों में प्रोटेस्ट कर रही है. भाजपा ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी माफी मांग चुके हैं. फिर विपक्ष क्यों प्रदर्शन कर रहा है? इस आंदोलन को लेकर डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि MVA का आंदोलन राजनीतिक है. नेहरू जी ने अपनी किताब में शिवाजी महाराज का अपमान किया था. क्या कांग्रेस इसके लिए माफी मांगेंगी?
बता दें कि इस मामले में शिवसेना प्रमुख उद्भव ठाकरे पहले ही सवाल खड़े करते हुए आरोप लगा चुके हैं कि शिवाजी महाराज की मूर्ति हवा से कैसे गिर गई. राज्य में भ्रष्टाचार से लिप्त सरकार चल रही है. स्मारक के काम में करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है. इसे फिर से बनाने के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार होगा. कामकाज में कीड़े लग गए हैं. मैं इन्हें शिवद्रोही कहूंगा.
#WATCH | MVA holds a protest march in Mumbai over Chhatrapati Shivaji Maharaj's statue collapse incident.
Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray, party leaders Aaditya Thackeray and Sanjay Raut, and Maharashtra Congress chief Nana Patole also join the protest march. pic.twitter.com/kZLq5TGqL1
— ANI (@ANI) September 1, 2024
प्रतिमा गिरने को लेकर PM मोदी और CM शिंदे मांग चुके हैं माफी
बता दें कि शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने को लेकर पीएम मोदी ने 30 अगस्त को महाराष्ट्र के पालघर में माफी मांगी थी. उस समय उन्होंने कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज मेरे और मेरे दोस्तों के लिए सिर्फ एक नाम नहीं हैं. हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ एक महाराजा नहीं हैं. हमारे लिए वे पूजनीय हैं. आज मैं छत्रपति शिवाजी महाराज के सामने नतमस्तक हूं और उनसे क्षमा मांगता हूं. बता दें कि पीएम से पहले महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे, डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी माफी मांग चुके हैं. बावजूद इसके विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है और विरोध प्रदर्शन जारी रखे हुए है.
#WATCH महाराष्ट्र: छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने की घटना को लेकर आज मुंबई में विरोध मार्च निकाल रही MVA (महा विकास अघाड़ी) के खिलाफ भाजपा ने जवाबी प्रदर्शन किया।
भाजपा के जवाबी प्रदर्शन मुंबई के दादर इलाके में कर रही है। https://t.co/ANPMFkVECl pic.twitter.com/MgUnDaYU2V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.