राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य की जनसभा के दौरान मंच पर जूता फेंका गया है. जूता फेकने वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उसने बताया कि इससे पहले मौर्य के काफिले को काले झंडे दिखाए गये और कार पर स्याही भी फेंकी गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मौर्य फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे,इसी दौरान एक युवक ने मंच पर जूता फेंका जो मंच पर लगे मोबाइल रिकार्डिंग स्टैंड से टकराया.इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि पुलिस ने युवक को तत्काल पकड़ लिया और उसे थाने ले गयी.
डौकी थाने के निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि युवक की पहचान धर्मेंद्र धाकरे के तौर पर की गई है.उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के अनुसार फतेहाबाद रोड पर अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को काले झंडे दिखाये और कार पर स्याही भी फेंकी- भीड़ को तितर बितर करने के क्रम में पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई. धर्मेंद्र धाकड़ हिंदुत्ववादी संगठन योगी यूथ बिग्रेड का पदाधिकारी बताया जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस घटना की जिम्मेदारी योगी यूथ बिग्रेड के कुंवर अजय तोमर ने ली है. अजय तोमर का कहना है कि सनातन धर्म को ढोंगी कहने वाले, रामचरित मानस की प्रतियां जलाने वाला का यही अंजाम होगा.उसने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए एलान किया है कि राम और कृष्ण का विरोध और अपमान करने वाले के साथ ऐसा ही हश्र होगा. आगरा या उत्तर प्रदेश के किसी भी क्षेत्र पर स्वामी प्रसाद मौर्य का जूतों से स्वागत किया जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस
ममता कुलकर्णी ने 1990 के दशक में ‘करण अर्जुन’ और ‘बाजी’ जैसी हिट फिल्मों में…
श्रीनाथ खंडेलवाल, वाराणसी के एक 80 वर्षीय लेखक, जिन्होंने 400 से अधिक किताबें लिखीं और…
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बंदरगाह और तटीय संपर्क सड़क श्रेणी के तहत, 424 किलोमीटर…
Ration Card Rules: भारत सरकार ने राशन वितरण प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए Mera…
नोएडा एयरपोर्ट पर ऑपरेशनल कॉस्ट IGIA के मुकाबले कम हो सकती है, जिससे एयरलाइंस के…
SME IPO Market: सेबी ने SME IPO मार्किट को मजबूत करने के लिए नए नियमों…