जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी और बसपा प्रत्याशी श्रीकला सिंह ने शुक्रवार को बदलापुर विधासभा क्षेत्र के महराजगंज, कोल्हुआ कल्याणपुर में चौपाल लगायी। इस दौरान उन्होंने युवक-युवतियों के अलावा पुरुषों को मात्रृशक्ति नजर आयी। धर्म, जाति वर्ग के बन्धन तोड़कर दर्जनों मे जुटने वाले कुछ ही मिनट में सौकड़ों की संख्या में नजर आने लगे।
गर्मी में भी भीड़ में नहीं आई कमी
एक तरफ सूरज की तपिश तापमान की उचाई नाप रहा था तो दूसरी तरफ बसपा प्रत्याशी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह के वाहन जिस गांव व मोहल्ले में पहुच रहे थे वहॉ पल भर में ही सैकड़ों युवक युवतियों और पुरुष एवं महिलाओं की भीड़ एकत्र नजर आती दिखी। यह स्थिति देखकर यही एहसास हो रहा था कि इनका प्रभाव महिलाओं में अधिक है या युवतियो में। इनकी चौपाल की खासियत यह रही कि लोगों की मैजूदगी मे किसी भी तरह का कोई आशवासन नही देती दिखी वह केवल यही बोलती रही कि हम तो 24 घण्टे केवल आपके लिए तत्पर हैं।
समाज के लिए किए ये काम
बसपा प्रत्याशी श्रीकला सिंह ने कहा की हम पारदर्शिता के साथ काम करने में विश्वास रखते हैं। किसी गरीब के घर ब्याह से लेकर मरनी-जरनी के अलावा बड़ी बीमारियों के इलाज में भी जरा सी लापरवाही नहीं होने देते हैं। इसके लिए हमे प्रमाण देने की जरुरत नहीं है बल्कि हर विधानसभा के लोगों के लिए मेरे पति एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह लखनऊ से लेकर बी0एच0यू0 तक लोगों की व्यवस्था में लगे रहते हैं।
बहन मायावती ने किया भरोसा
श्रीकला सिंह ने कहा की इस बार भी बहन मायावती ने हम दम्पति पर भरोसा करते हुए 2009 के बाद 2024 में बसपा से टिकट दिया है। हम उनके भरोसे और उनकी गाइडलाइन को कायम रखते हुए दबे कुचलों को साथ लेकर हर वर्ग के साथ मिलकर ‘‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’’ की विचारधारा को आगे बढ़ाने में लगे है इसमें लोग पूरे उत्साह से जुड़ते जा रहे हैं।
Shukra Nakshatra Parivartan 2024: शुक्र देव 18 नवंबर को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करने जा…
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में और भी ज्यादा हालत…
जहरीली धुंध के कारण लोगों की सांसें घुट रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 15,000…
Air Pollution: हर वर्ष नवम्बर के महीने में दिल्ली सरकार अपने आदेश के तहत बिना…
पीएम मोदी ने लिखा, भगवान बिरसा मुंडा जी ने मातृभूमि की आन-बान और शान की…
Kartik Purnima 2024 Upay: कार्तिक पूर्णिमा का दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ धन की देवी…