देश

Startup Express:​​ कहानी विंध्या मेहरोत्रा के स्टार्टअप की, जिन्होंने महिलाओं को सुरक्षित यात्रा कराने के लिए ‘फेरी-राइड’ शुरू की

Bharat Express’s Startup Express show: भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के नए शो ‘स्टार्टअप एक्सप्रेस’ में आपके लिए पेश की जाएंगी, ऐसे लोगों की सच्ची कहानियां, जिन्होंने अपनी सोच और मेहनत से कुछ ऐसा कर दिखाया..जो उनकी पहचान बन गया. उनका ऐसा कारनामा, जो समाज में बदलाव लेकर आया. और कोई ऐसी पहल, जो दूसरों के लिए प्रेरणा बन गई.

‘स्टार्टअप एक्सप्रेस’ में आज आप पढ़ेंगे प्रयागराज की विंध्या मेहरोत्रा की कहानी, जिन्होंने कम उम्र में ही फेरी राइड्स की शुरुआत की. उनके द्वारा ये फेरी राइड्स दिल्ली-एनसीआर में महिलाओं के लिए की शुरू की गई है. उनकी ये सुविधा दिल्ली, एनसीआर और गुड़गांव की महिलाओं के लिए ट्रैवलिंग को ‘सेफ एंड इजी’ बनाती है.

‘सेफ्टी और फेरे के बारे में सोचना नहीं पड़ेगा’

विंध्या मेहरोत्रा कहती हैं, “मेरा फेरी-राइड्स स्टार्टअप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके महिलाओं को सुगम यात्रा और परिवहन सेवाएं मुहैया कराता है. महिलाओं को कभी भी कम दूरी में ट्रैवल करना हो तो उनको सेफ्टी और कीमत के बारे में सोचना नहीं पड़ेगा. फेरी राइड्स में महिला ड्राइवर ही स्कूटी लेकर आती हैं और उन्हें उनके डेस्टिनेशन पर पहुंचा देती हैं.”

बकौल विंध्या मेहरोत्रा, “फेरी राइड्स स्टार्टअप की खास बात ये भी है कि इसकी सेवा लेने पर महिलाओं की जेब पर ज्यादा असर नहीं पड़ता. चाहे किराए की बात करें, या फिर सेफ्टी की बात करें..दोनों ही मामलों में हमारी सेवा आपको पसंद आएगी.”

सुरक्षा के साथ महिलाओं को रोजगार भी मिला

वो कहती हैं कि हर 10 में से 8 महिलाओं ने ट्रैवलिंग करते समय कभी न कभी मॉलस्टेशन का सामना किया होगा. ऐसी हरकतें करने वाले ज्यादातर वही लोग होते हैं जो हमारे साथ ट्रैवल कर रहे होते हैं. फेरी राइड्स से ट्रैवल करने में महिलाओं के साथ किसी भी तरह की छेड़खानी की गुंजाइश नहीं बचती. फेरी राइड्स पहल की एक खास बात ये भी है कि. जहां ये महिलाओं को सुरक्षित राइड प्रोवाइड कराती है, तो वहीं कई महिलाओं को रोजगार भी दे रही है.

महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा

विंध्या ने ट्रैवल इंडस्ट्री में अपने अनुभव और विजन का इस्तेमाल करते हुए अपने स्टार्टअप को आगे बढ़ाया. उनके नेतृत्व में, फेरी राइड ने भारतीय ट्रैवल इंडस्ट्री को एक नई दिशा भी दी है और महिलाओं के सशक्तिकरण और उद्यमिता को भी बढ़ावा दिया है.

— भारत एक्सप्रेस

Vijay Ram

ऑनलाइन जर्नलिज्म में रचे-रमे हैं. हिंदी न्यूज वेबसाइट्स के क्रिएटिव प्रेजेंटेशन पर फोकस रहा है. 10 साल से लेखन कर रहे. सनातन धर्म के पुराण, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में दो दशक से अध्ययनरत. सन् 2000 तक के प्रमुख अखबारों को संग्रहित किया. धर्म-अध्यात्म, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति, राजनीति और फिल्मी खबरों में रुचि.

Recent Posts

Madhya Pradesh: किसानों ने 700 एकड़ से ज्यादा भूमि में बोई थी मक्का की फसल, भुट्टे में नहीं आया दाना, कर्ज की चिंता से नींद उड़ी

Madhya Pradesh News: खरगोन जिले कई गांवों में सैकड़ों किसानों ने अपनी जमीन पर एडवांटा…

1 hour ago

Quad Summit में शामिल होने के लिए अमेरिका पहुंचे PM Narendra Modi, प्रवासी भारतीयों से भी करेंगे बातचीत

क्वाड देशों में भारत के अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं. सम्मेलन में अमेरिकी…

3 hours ago

एमसीडी द्वारा दुकानों को ध्वस्त किए जाने के खिलाफ विक्रेताओं की याचिका पर हाई कोर्ट ने मांगा जवाब

दिल्ली हाई कोर्ट ने एमसीडी द्वारा दुकानों को तोड़े जाने के खिलाफ दायर याचिका पर…

3 hours ago

तिरुपति प्रसाद विवाद के बाद अमूल ने साइबर क्राइम ब्रांच में क्यों दर्ज करायी शिकायत?

आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद के तौर पर मिलने वाले लड्डूओं को…

4 hours ago