शिरोमणि अकाली दल के चीफ सुखबीर सिंह बादल के काफिले पर पथराव हुआ है. हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग काफिले पर पथराव करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामले में कोई भी शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है.
जानकारी के मुताबिक, सुखबीर सिंह बादल फरीदकोट के दीपसिंह वाला गांव में किसी शोकाकुल परिवार से मुलाकात करने पहुंचे थे. तभी गांव के बाहर मौजूद कुछ युवकों ने काफिल पर पथराव शुरू कर दिया. शोर-शराबबा सुनकर मौके पर शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ता भी पहुंच गए और उन्होंने भी पथराव शुरू कर दिया. दोनों तरफ से हुए पथराव में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और कुछ लोग घायल हो गए.
SAD के समर्थकों और विरोध कर रहे युवकों के बीच हाथापाई भी हुई. वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह से दोनों गुटों को अलग-अलग कराया. जिसके बाद मामला शांत हुआ. वहीं इस मामले में किसी भी गुट की तरफ से पुलिस में शिकायत नहीं की गई है.
वीडियो वायरल होने के बाद जानकारी सामने आई है कि पुलिस को पहले से ही इन बात की भनक लग चुकी थी कि कुछ लोग विरोध कर सकते हैं. जिसको लेकर पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में लिया था. जिन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया था उन्हीं के साथियों ने काफिले पर पथराव किया है.
-भारत एक्सप्रेस
अजयपुर गांव के रहने वाले सदन मिस्त्री की गुरुवार की शाम स्थानीय लोगों ने पिटाई…
बीजेपी लीगल सेल के सेंट्रल टीम में 73 अधिवक्ताओं को सदस्य मनोनीत किया गया है,…
कोर्ट ने शिकायतकर्ता की वकील कामना वोहरा को दो दिन के भीतर लिखित दलीलें दाखिल…
PM Modi ने कहा, इस साल का यह जन्मदिन और भी खास है क्योंकि उन्हें…
21 अक्टूबर को यह घटना तब हुई जब सीएम सुखविंदर सिंह सुखू के लिए रखे…
ऑस्ट्रेलिया टुडे ने बयान में अपनी टीम और समर्थकों पर कनाडाई फैसले के प्रभाव को…