महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार (NCP Sharad Pawar) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने अजित पवार गुट (NCP Ajit Pawar) से हलफनामा देने को कहा है. अजित पवार को हलफनामा में यह साफ करना होगा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 19 मार्च को दिए गए फैसले का पालन कर रहे हैं. कोर्ट 6 नवंबर को इस मामले में अगली सुनवाई करेगा. शरद पवार गुट ने मांग की थी कि अजित पवार के घड़ी चुनाव चिन्ह के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाए.
जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच इस मामले में सुनवाई कर रही हैं. मामले की सुनवाई के दौरान शरद पवार गुट की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अजित पवार घड़ी चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल करके मतदाताओं के मन में भ्रम पैदा कर रहे हैं. अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा मार्च में हुई सुनवाई में कोर्ट ने चुनाव आयोग को हमारे लिए एक चुनाव चिन्ह तुरंत आवंटित करने का आदेश दिया था. इसपर अजित पवार गुट की ओर से पेश वकील बलबीर सिंह ने कहा एनसीपी (शरद पवार गुट) लोकसभा चुनाव के समय भी यही बातें कही थी. कोर्ट ने घड़ी चिन्ह हमारे पास ही रहने दिया था. अब फिर यही दलील दी जा रही है. इसलिए शरद पवार गुट की ओर से दायर नई अर्जी को खारिज किया जाए.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम चाहते हैं कि एनसीपी (NCP) के दोनों गुट सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए आदेश का पालन करें. कोर्ट ने कहा कि अगर दोनों गुट में से किसी ने हमारे आदेश का पालन नहीं किया तो हम उसके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू कर सकते हैं. बता दें कि 19 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में अजित पवार गुट से कहा था कि वो पब्लिक नोटिस जारी कर ये साफ करें कि उसके द्वारा अभी इस्तेमाल किया जा रहा घड़ी का चुनाव चिन्ह का यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. सुप्रीम कोर्ट को तय करना है कि चुनाव आयोग (Election Comission) द्वारा जारी चुनाव चिन्ह ‘घड़ी’ का अजित पवार आने वाले समय में इस्तेमाल कर पाएंगे या नहीं.
-भारत एक्सप्रेस
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…
इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…
राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…