CLAT -PG-2025 के रिजल्ट घोषित करने पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है. अब CLAT -PG-2025 के रिजल्ट 10 दिसंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा. सीजेआई संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच ने सुनवाई के बाद याचिका को खारिज कर दिया है.
कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट जाने की छूट दे दी है. हालांकि मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने कहा कि अलग-अलग हाई कोर्ट का यह मामला है. लिहाजा सुप्रीम कोर्ट ही याचिका पर सुनवाई कर आदेश पारित करें. लेकिन कोर्ट ने आदेश पारित करने से इनकार कर दिया. यह याचिका दो लॉ स्टूडेंट्स अनस खान और आयुष अग्रवाल की ओर से दायर किया गया था.
याचिका में प्रोविजनल उत्तर कुंजी में त्रुटियों का आरोप लगाया गया था. याचिकाकर्ताओं का आरोप था कि 2 दिसंबर को जारी प्रोविजनल आंसर कुंजी में कई तरह की गड़बड़ियां है और 12 सवालों के गलत जवाब दिए गए. याचिकाकर्ताओं का कहना था कि उम्मीदवारो को प्रोविजनल आंसर कुंजी पर आपत्ति जताने के लिए सिर्फ एक दिन का समय दिया गया और 3 दिसंबर को शाम 4 बजे ऑनलाइन पोर्टल बंद हो गया.
याचिकाकर्ता ने यह भी आरोप लगाया था कि प्रति आपत्ति 1000 रुपए का शुल्क अनुचित था, जबकि 4000 रुपए परीक्षा शुल्क पहले ही लिया गया था. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट व आवंटन से संबंधित विस्तृत कैलेंडर जारी कर दिया है. यह परीक्षा एक दिसंबर को आयोजित किया गया था. देशभर में कुल 141 केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया था.
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…