Terrorist Attack: शनिवार देर शाम करीब सवा 6 बजे पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में वायुसेना वाहन पर हुए आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गए हैं और चार अन्य जवानों का इलाज जारी है. बता दें कि आतंकियों ने वाहन पर घात लगाकर हमला किया था. काफिले में दो वाहन शामिल थे जिसमें से एक को आतंकियों ने निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां चला दी थी. एयरफोर्स के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा है कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एयरफोर्स के पांच जवान घायल हुए जिनको पास के ही अस्पताल में भेजा गया. इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया है. स्थानीय सैन्य इकाइयों की ओर से इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
गौरतलब है कि शनिवार को एयरफोर्स के दो वाहन सुरनकोट इलाके के सनई टॉप लौट रहे थे. इसी दौरान यहां पर पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने वाहनों के पहुंचते ही एक वाहन को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी. वाहन की सामने आई तस्वीर में शीशे पर 14 से 15 गोलियों के निशान दिखाई दे रहे हैं. एयरफोर्स के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सभी चाल घायलों का इलाज जारी होना बताया है. इसी के साथ कहा है कि स्थानीय सैन्य इकाइयों की ओर से इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हमले के बाद भारतीय सेना की अतिरिक्त टुकड़ियां पुंछ में जर्रा वाली गली पहुंच गई हैं.
ये भी पढ़ें-महिला ने राज्यपाल पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, गवर्नर ने कही चौंका देने वाली बात
इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आतंकी हमले को शर्मनाक बताया है और जवान के बलिदान के प्रति शोक व्यक्त किया है. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी इस हमले की घोर निन्दा की है तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने भी आतंकवादी हमले में भारतीय वायु सेना के कर्मी की मौत पर शोक व्यक्त किया है.
11 अक्तूबर 2021 में चमरेड इलाके में घात लगाकर जवानों पर हमला किया गया था जिसमें जेसीओ समेत पांच जवान शहीद.
20 अक्तूबर 2021 में भाटादूड़िया में सर्च ऑपरेशन के दौरान हमला हुआ था जिसमें छह जवान शहीद हुए. डेढ़ माह तक जम्मू-पुंछ हाईवे को बंद कर तलाशी अभियान चलाया गया था.
20 अप्रैल 2023 में भाटादूड़िया इलाके में सैन्य वाहन को घेरकर पहले ग्रेनेड से हमला किया गया था और फिर गोलाबारी की गई थी, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे.
21 दिसंबर 2023 में डेरा की गली सावनी इलाके में घात लगाकर सैन्य वाहनों पर हमला किया गया था जिसमें पांच जवान शहीद हुए थे और दो घायल हुए थे.
12 जनवरी 2024 को कृष्णाघाटी के दराती में सैन्य वाहनों पर फायरिंग की गई थी लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ था.
04 मई 2024 को पुंछ के सुरनकोट इलाके में सैन्य वाहनों पर हमला, चार जवान घायल और एक शहीद हुए.
बता दें कि इससे पहले भी आतंकियों ने घात लगाकर सैन्य वाहनों को निशाना बनाया है. इससे पहले आतंकियों ने 12 जनवरी को कृष्णा घाटी इलाके में सैन्य वाहनों पर हमला बोला था जिसमें चार जवान शहीद हुए थे. इससे पहले 22 दिसंबर 2023 को डेरा की गली इलाके में सैन्य वाहनों पर भी आतंकियों ने निशाना साधा था और अब यह तीसरा हमला है. इन तीनों हमलों में पांच जवान शहीद हो गए, जबकि कई जवान घायल हुए हैं. फिलहाल पुंछ में पिछले 30 महीनों में आतंकियों की तरफ से किया गया ये छठा हमला है. 2021 से शुरु हुई घटनाओं में अब तक 22 जवान शहीद हो चुके हैं. इन घटनाओं में कई जवान घायल भी हुए हैं.
अगर देखा जाए तो पुंछ में दिसंबर से अब तक हुए तीनों हमलों की मॉडस ऑपरेंडी एक है. यानी आतंकी पहले से घात लगाकर सैन्य वाहनों के आने का इंतजार करते हैं और फिर मौका पाते ही हमला बोल देते हैं. यह हमले जंगल वाले इलाकों में किए जा रहे हैं. इसके बाद आतंकी भागकर जंगलों में छिप जा रहे हैं. अंधेरे का लाभ उठाकर आतंकी जंगल में दूर तक भाग जा रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…
इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…
राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…
winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…