देश

‘संविधान हमारे लिए गाइडिंग लाइट’, मन की बात में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इस साल की आखिरी मन की बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने मन की बात के 117वें संबोधन में संविधान को देश का पथ प्रदर्शक बताया. पीएम मोदी ने महाकुंभ की भव्यता का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 2025 में 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहे हैं. हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है. हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है, वो समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है. संविधान हमारे लिए गाइडिंग लाइट और मार्गदर्शक है. संविधान की वजह से ही आज में आपसे बात कर पा रहा हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड में कहा, “13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. इस समय संगम तट पर भव्य तैयारियां चल रही हैं. जब हम कुंभ में भाग लें, तो समाज में विभाजन और नफरत की भावना को खत्म करने का संकल्प लें. कुंभ आयोजन में पहली बार एआई चैटबॉट का इस्तेमाल किया जाएगा. एआई चैटबॉट के जरिए कुंभ से जुड़ी सभी तरह की जानकारी 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी. कहीं कोई भेदभाव नहीं है, कोई बड़ा नहीं है, कोई छोटा नहीं है. इसलिए हमारा कुंभ एकता का महाकुंभ भी है. श्रद्धालुओं को उनके मोबाइल फोन पर सरकार द्वारा स्वीकृत टूर पैकेज, आवास और होमस्टे की जानकारी दी जाएगी.”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि महाकुंभ की विशेषता केवल इसकी विशालता में ही नहीं है, कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है.इस आयोजन में करोड़ों लोग एक साथ एकत्रित होते हैं. लाखों संत, हजारों परम्पराएं, सैकड़ों संप्रदाय, अनेकों अखाड़े, हर कोई इस आयोजन का हिस्सा बनता है. कहीं कोई भेदभाव नहीं दिखता है, कोई बड़ा नहीं होता है, कोई छोटा नहीं होता है. अनेकता में एकता का ऐसा दृश्य विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें- मनमोहन सिंह की समाधि पर कांग्रेस का यू-टर्न: 2013 में VVIP कल्चर रोका, अब खुद मांग रही विशेष सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “डिजिटल नेविगेशन की मदद से आप महाकुंभ 2025 में विभिन्न घाटों, मंदिरों और साधुओं के अखाड़ों तक पहुंच सकेंगे. यही नेविगेशन सिस्टम आपको पार्किंग स्थलों तक पहुंचने में भी मदद करेगा. पूरे मेला क्षेत्र को एआई संचालित कैमरों से कवर किया जा रहा है. कुंभ के दौरान अगर कोई अपने परिजनों से बिछड़ जाता है तो ये कैमरे उसे ढूंढने में मदद करेंगे. श्रद्धालुओं को डिजिटल खोया-पाया केंद्र की सुविधा भी मिलेगी.”

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

New Year Celebration 2025: जानें कैसे 1 जनवरी बना नए साल का प्रतीक और इसके पीछे की ऐतिहासिक कहानी

नए साल का जश्न दुनिया भर में उत्साह और अनोखी परंपराओं के साथ मनाया जाता…

8 hours ago

महाकुम्भ में बने अस्पतालों में शुरू हुआ इलाज, 848 मरीजों का OPD में किया गया उपचार

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को बताया कि OPD में सोमवार (30 दिसंबर) को…

9 hours ago

NIA की सालाना रिपोर्ट: 2024 में सजा दर 100 प्रतिशत, आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ ऐतिहासिक सफलता

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 2024 को एक ऐतिहासिक वर्ष के रूप में दर्ज किया,…

9 hours ago

AI, साइबर सुरक्षा 2030 तक 10 नौकरियां पैदा करेगी: Quess IT Staffing

Quess IT Staffing के CEO कपिल जोशी ने कहा, “भारत में एक परिवर्तनकारी बदलाव दिख…

10 hours ago

तेलगी फर्जी स्टांप घोटाले में 5 आरोपियों को 3 साल की सजा, 2.5 लाख रुपये जुर्माना

सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश ने 30 दिसंबर 2024 को तेलगी फर्जी स्टांप घोटाले में…

10 hours ago

साल 2024 ओलंपिक, पैरालंपिक, क्रिकेट समेत कई खेलों में साबित हुआ भारत के लिए ऐतिहासिक

'खेलो इंडिया' और 'टॉप्स' जैसी सरकारी पहलों का समर्थन इन एथलीटों को सशक्त बनाने में…

10 hours ago