देश

MP News: महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करेगा ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना-2023’, ऐसे करें आवेदन…

Bhopal: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर शुरू हुई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना-2023 राज्य सरकार का अभिनव कदम है. मंत्री-परिषद ने आज इस योजना को मंजूरी दी है. मंत्री-परिषद की बैठक में योजना के संबंध में महिला-बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने प्रेजेटेंशन दिया.

योजना का उद्देश्य

 प्रदेश में महिलाओं के स्वावलम्बन और उनके अश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के स्तर में सतत सुधार को बनाए रखने, महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्म-निर्भर बनाने और परिवार स्तर पर निर्णय लिए जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना योजना का प्रमुख उद्देश्य है.

योजना के लिए पात्रता

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना -2023 का लाभ लेने के लिए महिला का मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी होना और आवेदन किए जाने के कैलेण्डर वर्ष में एक जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष की आयु पूर्ण करना एवं 60 वर्ष से कम आयु का होना आवश्यक है. विवाहित महिलाओं के अलावा विधवा, तलाक शुदा एवं परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होगी. योजना में ऐसी महिलाएँ अपात्र होंगी, जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से स्व-घोषित सालाना आमदनी ढाई लाख रूपये से अधिक है, जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता है, जिनके परिवार का कोई भी सदस्य केन्द्र सरकार अथवा राज्य सरकार के सरकारी विभाग, उपक्रम, मंडल, स्थानीय निकाय में नियमित या स्थाई कर्मी या संविदा कर्मी के रूप में नियोजित है तथा सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन प्राप्त कर रहा है.

ऐसी महिलाएँ भी अपात्र होंगी जो स्वयं केन्द्र सरकार या राज्य सरकार की किसी योजना में प्रतिमाह एक हजार रूपये या उससे अधिक की राशि प्राप्त कर रही हैं, जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/विधायक है. ऐसे परिवार जिनका कोई सदस्य केन्द्र या राज्य सरकार द्वारा मनोनीत बोर्ड/निगम/मंडल/उपक्रम का अध्यक्ष/संचालक/ सदस्य है वे महिलाएँ भी अपात्र होंगी. योजना में ऐसी महिलाएँ भी अपात्र होंगी जिनके परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निकायों में निर्वाचित जन-प्रतिनिधि (उप सरपंच को छोड़ कर) है. इसी तरह जिनके परिवारों के सदस्यों के पास संयुक्त रूप से कुल 5 एकड़ से अधिक भूमि है या परिवार के सदस्यों के नाम से पंजीकृत 4 पहिया वाहन (ट्रेक्टर सहित) हैं, वे भी अपात्र होंगी.

आवेदन की प्रक्रिया

योजना के लिए प्रपत्र, ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय/शिविर स्थल पर उपलब्ध होंगे. महिला को स्वयं उपस्थित होना होगा. महिला का फोटो खींचने का कार्य और समग्र में आधार ई-केवाईसी की जाएगी. फार्म में उपलब्ध जानकारी स्थल पर पोर्टल/एप में डाटा एंट्री की जाएगी. आधार लिंक बैंक एकाउंट का सत्यापन किया जाएगा. आवेदन के सफलतापूर्वक दर्ज होने पर आवेदक को पावती मिलेगी, जिस पर आवेदन क्रमांक भी दर्ज होगा.

योजना में राशि का भुगतान जून माह से प्रारंभ होगा. महिला एवं बाल विकास विभाग ने शिविर से पहले किओस्क जाकर समग्र में आधार ई-केवाईसी करवाने का परामर्श दिया है, जो नि:शुल्क रूप से होता है. महिला का यदि स्वयं के नाम से स्वतंत्र बैंक एकाउंट नहीं है तो उसे बैंक जाकर खाता खुलवाना होगा और संबंधित बैंक के किओस्क पर जाकर अपना बैंक एकाउंट आधार से लिंक करवाना होगा.

इसे भी पढ़ें: महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए है लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों को ऐतिहासिक योजना के लिए दी बधाई

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना-2023 पोर्टल पर अनंतिम सूची का प्रकाशन करने के साथ ही ग्राम पंचायत अथवा वार्ड कार्यालय के सूचना पटल पर इसे प्रदर्शित किया जाएगा. आपत्ति निराकरण प्रक्रिया में ऑनलाइन/लिखित एवं सीएम हेल्पलाइन (181) द्वारा आपत्ति स्वीकार करने का प्रावधान है. ग्रामीण क्षेत्र, नगर परिषद, नगर पालिका और नगर निगम क्षेत्र की आपत्तियों के निराकरण के लिए समितियाँ कार्य करेंगी. अंतिम सूची का प्रकाशन भी पोर्टल/एप के साथ ही ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय पर प्रदर्शित किया जाएगा.

Rohit Rai

Recent Posts

अखिलेश यादव की विदेश यात्रा पर नकवी का तंज, बोले- समाजवादी टीपू के सपने कभी नहीं होंगे पूरे

हरियाणा में भाजपा के कद्दावर नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर…

8 mins ago

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर विदेश मंत्री का बड़ा बयान, एस. जयशंकर बोले- AI दुनिया के लिए Atom Bomb जितना खतरनाक

एस. जयशंकर ने आगे कहा कि आज के युग में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका केवल…

51 mins ago

IRE vs SA: चोट के कारण तीसरे वनडे से कैप्टन बावुमा बाहर, हेंड्रिक्स को मिली टीम में जगह

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बावुमा स्थान पर रीजा हेंड्रिक्स को टीम में शामिल करने की…

1 hour ago

इस गांव के लोग Navratri में मां दुर्गा की जगह करते हैं महिषासुर की पूजा, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

यह लोग नवरात्रि में दुर्गा पूजा में शामिल नहीं होते हैं. उनके अनुसार, देवी के…

1 hour ago

Chris Gayle ने MS Dhoni को बताया भारत का सबसे सफल कप्तान

धोनी ने सभी फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा 332 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की है. उनकी…

2 hours ago

Leopard ने यूपी के लखीमपुर खीरी में मचाया कोहराम, बच्‍चे की मौत के बाद ग्रामीणों का प्रदर्शन; पुलिस पर हुआ पथराव

लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र में तेंदुए के जानलेवा हमले से नाराज ग्रामीण सड़क…

2 hours ago