Kanpur: देश में खजाना मिलने की अफवाह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. लोग आजकल सोशल मीडिया पर वीडियो देख कर प्राचीन स्थलों पर खजाने की तलाश करते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) जिले के घाटमपुर में. जहां रिंद नदी पास मिट्टी के टीले में दो सुरंग मिलने से तरह-तरह की चर्चाएं हैं. जिसके बाद किसी ने खजाने के लालच में सुरंग के अंदर दूसरी सुरंग खोदे दिए है. जब लोग नदी के किनारे गए तो सुरंग देख हैरान रह गए.
जानकारी के मुताबिक, कानपुर (Kanpur) के घाटमपुर इलाके के नगेलिनपुर गांव में रिंद नंदी के पास सुरंग में खजाना मिलने की बात सामने आई है. टीले के ऊपर मंदिर है और सुरंग के भीतर एक और सुरंग मिली है. दावा है कि ये सुरंग हाल-फिलहाल में ही खोदी गई है.
नगेलिनपुर गांव के रहने वाले खुशीराम पाल का कहना है कि नदी के पास पुराना मंदिर है. और ये मंदिर मिट्टी के टीले के ऊपर बना है. टीले के नीचे खजाना होने की काफी पहले से सुनी जाती रही हैं. कुछ दिनों पहले टीले में एक सुरंग खुदी मिली, इसके अंदर जाने पर एक और सुरंग मिली है. देख कर ऐसा लग रहा है कि ये सुरंग हाल ही में खोदी गई है.
ऐसी आशंका है कि खजाने के लालच में ये सुरंग खोदी गई है. हालांकि खुदाई में खजाना मिला है या फिर नहीं अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ लोग पुराने भवनों और मंदिरों के आस-पास खजाने के लालच में खुदाई करते रहते हैं. इससे पहले भी कई जगहों पर ऐसी खोदाई की गई थी.
ये भी पढ़ें : Agra News: अब आगरा से ग्वालियर की दूरी होगी कम, जल्द शुरू होगा इनर रिंग रोड के तीसरे चरण का निर्माण
वहीं इस पूरे मामले पर घाटमपुर के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अमित ओमर का कहना है कि सुरंग में खुदाई की जानकारी मिली है, मामले की जांच के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को लगाया गया है. जांच रिपोर्ट के आने के बाद कोई दोषी पाया जाएगा तो कार्रवाई होगी.
-भारत एक्सप्रेस
क्रेडिट कार्ड के जरिए की गई खरीदारी का बिल पेमेंट करने में लापरवाही बरतने वाले…
जब कारकेड मारुति के सामने से गुजरता, तो वे हमेशा अपनी मारुति 800 कार देख…
Jaggery Benefits in Winter: ठंड के मौसम में सर्दी जुखाम सहित कई सारी शरीर से…
हाल ही में बोनी कपूर अपने छोटे भाई अनिल कपूर के अभिनय के प्रति जुनून…
इस साल मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इसमें फिल्म…
डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर देर रात एम्स से उनके दिल्ली स्थित आवास पर…