यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में नंबर बढ़ाने के नाम पर ठगी करने वाले साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं. ये साइबर ठग छात्रों और उनके पैरेंट्स को फोन करके नंबर बढ़वाने का झांसा देकर ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं. छात्रों के पास आ रहे ऐसे फोन कॉल्स की शिकायत यूपी बोर्ड से की गई हैं. जिसके बाद यूपी बोर्ड एक्शन मोड में आ गया है.
साइबर ठगों की तरफ से आ रहे फोन को लेकर बोर्ड ने नाराजगी जताई है. यूपी बोर्ड ने इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें सभी को आगाह किया गया है कि ऐसे किसी भी फोन कॉल्स के झांसे में ना आएं. इसके साथ ही अगर किसी भी छात्र या पेरेट्स के पास ऐसे फोन आते हैं, तो तत्काल नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं, साथ ही जिले के DIOS को भी सूचित करें.
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें इसकी जानकारी दी गई है. एडवाइजरी में कहा गया है कि कोई संदिग्ध कॉल आए तो उस शख्स के झांसे में न आएं. हर छात्र और छात्रा के अंक उत्तर पुस्तिका जांच करने वाले शिक्षक द्वारा ही जारी किए जाते हैं. इसके बाद देखरेख में छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जाता है. इसमें किसी भी तरह की धोखाधड़ी नहीं होती है.
यह भी पढ़ें- “मुस्लिम लीग के वोट चाहिए, लेकिन झंडा नहीं”, जानें, राहुल गांधी पर सीएम विजयन ने क्यों बोला हमला
बोर्ड के सचिव ने आगे कहाकि यूपी बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम जारी करता है. इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा का परिणाम अप्रैल महीने के आखिरी तक जारी किए जाएंगे. जिसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा. इसमें रोहित शर्मा…
आर्य महाकुंभ में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी नेताओं को निशाने पर लेते…
रोहिंटन तहेमटन थानेवाला, जिनका जन्म 16 सितंबर 1958 को इंदौर के एक प्रतिष्ठित पारसी परिवार…
टीम इंडिया इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे पांच…
आम आदमी पार्टी के सहयोगी दल के नेता राहुल गांधी बोलते हैं फिनिश, खत्म, टाटा,…
क्या आपने दुनिया के सबसे खतरनाक और विशालकाय जीवों की कहानियां सुनी हैं? समुद्र की…