देश

Yogi Government: ओलंपिक से लेकर एशियन गेम्स तक… मेडल लाने वाले खिलाड़ियों के लिए यूपी सरकार ने खोला खजाना

Yogi Government: ओलंपिक से लेकर एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को योगी सरकार करोड़पति बनाने जा रही है. ऐसे खिलाड़ी जो देश का नाम रोशन कर रहे हैं और देश के लिए तमाम खेलों में मेडल जीतकर ला रहे हैं. उनको प्रोत्साहित करने व अन्य युवाओं को भी खेल के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए बड़े स्तर पर पुरस्कार राशि दी जाएगी. इसी के साथ प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी योगी सरकार हर विकास खंड में अब मिनी स्टेडियम बनवाने जा रही है.

शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में आरक्षी के पद पर चयनित 227 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देते हुए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और यूपी पुलिस की झोली को पदकों से भरने के लिए कहा. इसी के साथ यहां बताया कि देश में उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जिसने देशभर के ओलम्पिक व पैराओलम्पिक में सभी मेडल प्राप्त खिलाड़ियों का सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि मेडल प्राप्त खिलाड़ियों को मेरठ में जाकर प्रदेश सरकार ने सम्मान किया था. ओलम्पिक एकल गेम में स्वर्ण पदक जीतने वाले को 6 करोड़, रजत पदक पर 4 करोड़ और कांस्य पदक पर 2 करोड़ का पुरस्कार उत्तर प्रदेश सरकार ने दिया. इसी के साथ कहा कि ओलम्पिक टीम गेम में स्वर्ण पदक जीतने वाले को 3 करोड़, रजत पदक पर 2 और कांस्य पदक जीतने वाले को 1 करोड़ रुपए सरकार ने अपनी तरफ से प्रदान किए. इसी के साथ कहा कि एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक पर 3 करोड़, रजत पर डेढ़ करोड़ और कांस्य पदक पर 75 लाख रुपए सरकार प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें-Maharashtra: मंत्री के स्वागत के लिए स्कूली बच्चों को सड़क किनारे खड़ा कराया, काफिले को सैल्यूट मरवाया, वीडियो वायरल होने पर किरकिरी   

उन्होंने कहा कि कॉमन वेल्थ गेम्स और विश्वकप में डेढ़ करोड़, 75 लाख और 50 लाख रुपए की धनराशि राज्य सरकार अपने स्तर पपर प्रदान करती है. इसी के साथ ओलम्पिक गेम्स में प्रदेश के खिलाड़ियों को जो पदक जीतकर लाते हैं,उनको 10-10 लाख रुपए व कामनवेल्थ गेम्स व एशियन गेम्स में पदल लाने वाले को 5-5 लाख रुपए की नगद राशि सरकार देती है. उन्होंने कहा कि गांव में खेल का मैदान, विकास खंड में मिनी स्टेडियम और जिले में स्टेडियम यूपी सरकार द्वारा बनवाया जा रहा है. युवा कल्याण विभाग इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है. प्रदेश सरकार ने अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वालों और हिस्सा लेने वालों को नगद पुरस्कार दिया है.

1.50 लाख रुपए कोच को देगी यूपी सरकार

उन्होंने आगे कहा कि हम 150 रिटायर्ड खिलाड़ियों को कोच बना रहे है. उनको 1.50 लाख रुपए मानदेय देंगे. इसी के साथ सीएम बोले कि यूपी पुलिस को अब देशभर में खेल प्रतियोगिता में अग्रणी रहना है. उन्होंने कहा कि, खेलो इंडिया से बड़ा बदलाव आया है. खिलाड़ी के साथ देश, प्रदेश, जिला और मोहल्ले का नाम भी रोशन होता है. हमने कार्मिक विभाग के शासनादेश में संशोधन कर खिलाड़ियों की नियुक्ति की प्रक्रिया को आसान बना दिया है. इस मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि खेल कोटे से इतनी नियुक्तियां कभी नहीं हुई. पीएम मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पहली बार प्रदेश में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बन रही है.

521 खिलाड़ी और होंगे भर्ती

डीजीपी विजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि पुरानी नियमावली की कमियों को दूर करते हुए कुल सीधी भर्ती कर दो प्रतिशत पदों को भरा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि उच्च कोटि के खिलाड़ियों का चयन हुआ है. एक दर्जन अन्य राज्यों के खिलाड़ी भी चयनित हुए हैं. जल्द 521 पदों पर खिलाड़ियों की भर्ती करने जा रहे हैं. यूपी पुलिस अब राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेगी.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

UP में मंगेश यादव के बाद अब अजय का एनकाउंटर, सुल्तानपुर लूटकांड में था 1 लाख का इनाम

Sultanpur Loot Case: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी अजय…

43 mins ago

राहुल गांधी सुबह-सुबह पहुंचे करनाल, अमेरिका में घायल हुए युवक के परिवार से की मुलाकात

अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी उस लड़के से मुलाकात भी की थी. उसके बाद…

1 hour ago

ग्रेटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, आभूषण और हथियार बरामद

Greater Noida Encounter: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाने की पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के…

1 hour ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्धा में ‘राष्ट्रीय पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम’ में लेंगे हिस्सा, लाभार्थियों को देंगे प्रमाण पत्र

पीएम मोदी 'पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर महिला स्टार्टअप योजना' का भी शुभारंभ करेंगे. इस योजना के…

1 hour ago

दिल्ली के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सीधा 2 लाख रुपये का होगा फायदा, 14 साल बाद मिला मौका

Land Mutation For Farmers: दिल्ली के किसानों को म्यूटेशन के आधार पर यानी विरासत के…

2 hours ago

लेबनान में विस्फोटों से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37, घायलों की 3000

लेबनान-इज़राइल सीमा पर तनाव 8 अक्टूबर, 2023 से बढ़ रहा है, जब हिज़्बुल्लाह ने हमास…

2 hours ago