उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक प्राइवेट स्कूल में छात्रा की मौत मामले में प्रिंसिपल और क्लास टीचर पर की गई कार्रवाई के विरोध में आज (8 अगस्त ) प्रदेश के सभी निजी स्कूल बंद हैं. ये फैसला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने लिया है. जिसके बाद गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गाजियाबाद, बरेली सहित सभी जगहों पर स्कूल एक दिन के लिए बंद रहेंगे.
इस सिलसिले में जानकारी देते हुए एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल के प्रेसीडेंट अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश के सीबीएसई और ICSE बोर्ड के स्कूलों के सगंठन उनसे जुड़े हुए हैं. जिसमें फैसला लिया गया है कि 8 अगस्त को सभी स्कूल बंद रहेंगे. बंदी के दिन स्कूल में जागरूकता दिवस मनाया जाएगा. जिसमें प्रिंसिपल से लेकर स्कूल स्टाफ काली पट्टी बांधकर आएंगे और छात्रा की मौत पर मौन रखते हुए शोक व्यक्त करेंगे.
अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में पहले पुलिस को सभी पहलुओं पर जांच करनी चाहिए थी. उसके बाद गिरफ्तारी करती, लेकिन बिना जांच किए प्रिसिंपल और टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसी के विरोध में स्कूल संगठन विरोध कर रहे हैं.
गौरतलब है कि कि 31 जुलाई को हरबंशपुर स्थित चिल्ड्रन गर्ल्स कॉलेज में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए प्रिंसिपल और क्लास टीचर को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले पर एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है. स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है. मामले की जांच पूरी होने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-भारत एक्सप्रेस
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…