देश

UP News: निलंबित IPS मणिलाल पाटीदार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भारतीय पुलिस सेवा से किए गए बर्खास्त

UP News: महोबा के क्रशर कारोबारी को आत्महत्या के लिए उकसाने व भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों से घिरे 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार को बर्खास्त कर दिया गया है. मणिलाल पाटीदार का नाम IPS अधिकारियों की सूची से हटा दिया गया है. शायद यूपी में बीते दो दशकों से अधिक समय में यह पहला मामला है, जब आपराधिक मामले में किसी आइपीएस अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई की गई है और उन्हें सेवा से बाहर कर दिया गया है.

मालूम हो कि मूलरूप से राजस्थान के डूंगरपुर निवासी मणिलाल पाटीदार लम्बे समय से लखनऊ जेल में अपराधियों के साथ बंद हैं. उन पर महोबा के क्रशर कारोबारी को आत्महत्या के लिए उकसाने सहित कई आरोप लगे हैं. यूपी सरकार ने जून 2022 में पाटीदार को बर्खास्त किए जाने की सिफारिश की थी, जिस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति के अनुमोदन के उपरांत 29 दिसंबर, 2022 को बर्खास्त कर दिया था. वहीं अब यूपी सरकार ने आईपीएस पाटीदार पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें आईपीएस अधिकारियों की सूची से भी बाहर कर दिया.

महोबा के तत्कालीन एसपी रहे मणिलाल पाटीदार को शासन ने नौ सितंबर, 2020 को निलंबित कर दिया था. उन पर 2020 मे सितंबर के महीने में क्रशर कारोबारी को आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. इसी महीने कारोबारी की जान गई थी.

ये भी पढ़ें- Train Accident: पश्चिम बंगाल में हुआ भीषण ट्रेन हादसा, 12 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें प्रभावित

ईडी को मिली थी 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति की जानकारी

बता दें कि पाटीदार के भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी कई बार सवाल उठे थे. इसी वजह से विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बाद उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस की जांच बिठाई गई थी. ईडी ने भी पाटीदार के विरुद्ध प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस मामले में अगर सूत्रों की मानें तो ईडी ने पाटीदार की करीब 50 करोड़ रुपये की संपत्तियों की जानकारी जुटाई थी. इस सम्बंध में जानकारी सामने आई थी कि, इनमें से तमाम सम्पत्तियां तो उसके नाते-रिश्तेदारों के नाम हैं और कई बेनामी संपत्तियां भी हैं. पाटीदार की सम्पत्तियों की बात करें तो साम्राज्य इतना फैला था कि राजस्थान और गुजरात में भी उसने खूब संपत्तियां जोड़ी थी.

इसकी भी जानकारी ईडी को लगी थी. विजिलेंस जांच में भी पाटीदार का क्रशर व्यापारियों से वसूली के लिए अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के तबादलों का खेल खेलने से जुड़ी तमाम जानकारियां मिली थीं. वहीं कई वीडियो भी वायरल हुए थे, जिसमें पीड़ितों ने पाटीदार के भ्रष्ट कैरेक्टर का भी जिक्र किया था. उन पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की निर्माण सामग्री ढोने के काम में लगे ठेकेदारों के उत्पीड़न के भी गंभीर आरोप हैं.

निलम्बन के बाद हो गया था फरार

करीब दो साल तक फरार रहने के बाद पाटीदार को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया था, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी, फिर पाटीदार ने 15 अक्टूबर, 2022 को लखनऊ कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

CBSE ईस्ट जोन स्केटिंग में कानपुर के सार्थक पंडा ने जीता स्वर्ण, SGFI के लिए हुआ चयन

कानपुर के लिए यह एक गौरव का अवसर है, क्योंकि शहर से पहली बार किसी…

53 mins ago

Apple नहीं, अब Nvidia है दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी, ग्राफिक्स चिप बनाकर मार्केट वैल्यू में कैसे गाड़ा झंडा, जानिए

ग्राफिक्स चिप निर्माता एनवीडिया ने मार्केट वैल्यू के आधार पर एप्पल को पछाड़ दिया है.…

2 hours ago

‘शारदा दीदी का निधन भोजपुरी संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति’, अंतिम दर्शन कर भावुक हुए मनोज तिवारी – Video

अपने लोक गीतों और छठ महापर्व के गीतों से भारतीय संगीत जगत में अनमोल योगदान…

2 hours ago

WiFi Services On Flights: अब फ्लाइट में चला सकेंगे इंटरनेट, केंद्र सरकार ने बदली गाइडलाइंस

आसमान में इंटरनेट की सुविधा का लुत्फ लेने के लिए हवाई यात्रियों को फ्लाइट के…

4 hours ago

Bihar Kokila Sharda Sinha: पटना में होगा शारदा का अंतिम संस्कार, बेटे ने कहा- मां हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगी

शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर को सुबह-सबेरे दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया. एम्स में बीजेपी सांसद…

5 hours ago