UP Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा होने के बाद से ही प्रयागराज में बसपा का सिर दर्द बढ़ गया है. जानकारी सामने आ रही है कि माफिया अतीक अहमद के परिवार के मायावती का मोह भंग नहीं हो रहा है. अब बसपा ने मेयर पद के लिए अतीक के भाई अशरफ अहमद की पत्नी जैनब उर्फ रूबी को अपना उम्मीदवार बनाना चाह रही है, ताकि मुसलमानों का वोट साध सके. इससे पहले बसपा अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को अपनी उम्मीदवार बनाने वाली थी. उसका नाम भी तय कर लिया गया था, लेकिन उमेश पाल हत्याकांड मामले में शाइस्ता का नाम शामिल होने के बाद बसपा ने उसका नाम रद्द कर दिया और नए चेहरे के तौर पर जैनब को उतारने का मन बना लिया है.
सूत्रों के मुताबिक, माफिया अतीक अहमद के परिवार में अब जैनब ही एकमात्र ऐसी शख्स बची हैं, जिनके ऊपर कोई अपराधिक मामला नहीं है. बता दें कि उमेश पाल अपहण केस में जैनब के पति अशरफ अहमद को बरी कर दिया गया था तो वहीं उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक के साथ ही उसकी पत्नी शाइस्ता, अशरफ और उसके बेटे व बहन-बहनोई सहित पूरे कुनबे के नाम मामला दर्ज है. फरार आरोपियों को पुलिस तलाश रही है. तो दूसरी ओर निकाय चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा होते ही बसपा ने प्रयागराज के लिए नए चेहरे के तौर पर जैनब पर दांव खेलने का मन बना रही है और ऑफर भी जैनब तक भेजा जा चुका है, लेकिन बताया जा रहा है कि जैनब की ओर से अभी तक कोई जवाब सामने नहीं आया है.
बता दें कि यूपी चुनाव आयोग (UP Election Commission) ने इस बार उत्तर प्रदेश में दो चरणों में निकाय चुनाव कराने की योजना बनाई है, जिसमें 4 और 11 मई को वोटिंग होगी. प्रयागराज में पहले चरण यानी 4 मई को वोटिंग होगी. पहले चरण में 9 मंडल में वोटिंग होगी जिसमें साहरनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर, वाराणसी हैं. इसके साथ ही दूसरे चरण में भी 9 मंडल में वोटिंग होगी. इसमें मेरठ, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मिर्जापुर को शामिल किया गया हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…
राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…
winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…
बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…