UP Politics: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) लगातार तैयारी करने में जुटी है. इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने लोक सभा चुनाव में भाजपा को हराने की बात कही है. भाजपा के मिशन 80 के जवाब में नया नारा बुंलद किया है. इसी के साथ ये भी दावा किया है कि भाजपा को यूपी लोकसभा की सभी 80 सीटों पर हराने की योजना से वह आगे बढ़ रहे हैं. इसी के साथ ही उन्होंने गठबंधन को लेकर भी खुलासा किया है.
कन्नौज में पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर अपनी प्लानिंग के बारे में जिक्र किया. इसी के साथ ही नया मंत्र देते हुए कहा कि बीजेपी को सभी 80 सीटों पर हराना ही सपा और गठबंधन का लक्ष्य है. इसी के साथ वह आगे बोले कि ‘मेरा मानना है कि आने वाले समय में परिवर्तन होगा और भाजपा हटेगी. सभी दल साथ आएं, खासकर जो दल समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में थे.’ इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि गठबंधन 80 हराओ का नारा देगा, जब 80 हारेंगे तभी भाजपा हटेगी और भाजपा के हटने से ही देश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा. इस मौके पर एमपी में शिवराज सिंह चौहान के सीएम न बनाए जाने को लेकर सपा नेता ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि ‘मध्य प्रदेश में ये कहा गया कि जो लाडली योजना थी उसकी वजह से सरकार बनी. देश के प्रधानमंत्री ने भी कहा कि महिलाओं का वोट ज्यादा मिला. अब आप खुद कल्पना करिए कि लोकतंत्र में जिस नेता की वजह से सरकार बनी हो, वही मामा दु:खी हो.’
तो वहीं अखिलेश यादव ने एक बार फिर ईवीएम की आलोचना करते हुए कहा है कि ‘अगर आप डेवलप्ड कंट्री बनना चाहते हो तो जो डेवलप्ड कंट्री में वोट डालने की व्यवस्था है उसको क्यूं नहीं अपनाते? अमरीका जैसा देश जो अर्थव्यवस्था में ताकतवर है वो महीनो बैलट से वोट डलवाता है, जापान जैसा देश बैलट से वोट डलवा रहा है, जर्मनी के कोर्ट ने पाबंदी लगाई कि ईवीएम से वोट पड़ेगा तो ये अनकंस्टीट्यूशनल है.’
कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने उत्तराखंड में सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने वाले रैट होल माइनिंग की टीम के 14 सदस्यों को सम्मानित किया. इस मौके पर उन सभी को 1-1 लाख रुपये भेंट किए. इसी के साथ ही सपा प्रमुख ने कहा कि इन साथियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की जान बचाई. इसी के साथ ही भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने सुरंग में फंसे श्रमिकों की मदद की लेकिन उनको बचाने वालों की भी मदद करनी चाहिए.
-भारत एक्सप्रेस
इस भाषण से पहले 12 दिनों में मोदी ने आदिवासी चुनौतियों पर 50 से अधिक…
वैश्विक प्रबंधन संबंधित परामर्शदाता फर्म मैक्किंज़े एंड कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार, इंश्योरेंस और उससे…
Kalki Mahotsav: कल्कि धाम के पीठाधीश्वार आचार्य प्रमोद कृष्णम् के निमंत्रण पर कल्कि महोत्सव के…
इस रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 38 प्रतिशत संगठन मानते हैं कि आईटी फ्लेक्सिबल स्टाफिंग को…
ईटी-क्रिसिल इंडिया प्रोग्रेस रिपोर्ट में कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा राजकोषीय घाटे को कम…
इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात अक्टूबर 2023 के 8.08 अरब डॉलर से 39.37 प्रतिशत बढ़कर अक्टूबर…