Bharat Express

Maharashtra: ‘दोस्तों के साथ मिलकर पीटा…फिर गाड़ी से रौंद डाला’, गर्लफ्रेंड से पीछा छुड़ाने के लिए हैवान बना सीनियर ब्यूरोक्रेट का बेटा

Maharashtra: महाराष्ट्र के एमएसआरडीसी के एमडी के बेटे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. एमडी के बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड से छुटकारा पाने के लिए उसको कार से रौंद दिया.

priya singh

प्रिया सिंह, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर

Maharashtra: महाराष्ट्र के एमएसआरडीसी के एमडी के बेटे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. एमडी के बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड से छुटकारा पाने के लिए उसको कार से रौंद दिया. जिसमें उसकी गर्लफ्रेंड गंभीर रूप से घायल हो गई. पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए केस दर्ज कराया है.

प्रिया सिंह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं

जानकारी के मुताबिक, मुंबई में रहने वाली 26 साल की प्रिया सिंह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. प्रिया सिंह महाराष्ट्र के MSRDC के एमडी के बेटे अश्वजीत गायकवाड के साथ रिलेशनशिप में थीं. अब प्रिया का आरोप है कि अश्वजीत गायकवाड शादीशुदा होने के बाद भी ये बात उनसे छिपाई. अश्वजीत हमेशा कहता था कि शादी करूंगा. उसका तलाक हो चुका है.

दोस्तों के साथ मिलकर की मारपीट

पुलिस ने दर्ज एफआईआर के आधार पर बताया कि 11 दिसंबर को प्रिया सिंह ने ब्वॉयफ्रेंड अश्वजीत गायकवाड को पत्नी के साथ देख लिया था. इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई थी. इस दौरान अश्वजीत और उसके दोस्तों ने मिलकर प्रिया के साथ पहले मारपीट की. इसके बाद गाड़ी से कुचलकर जान से मारने की कोशिश की.

गाड़ी से कुचलकर जान से मारने की कोशिश

प्रिया सिंह के मुताबिक, अश्वजीत और उसके 3 दोस्त रोमिल, प्रसाद पाटील और सागर शेल्के ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद गाड़ी से कुचलकर मारने की कोशिश की, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं. पैर में फ्रैक्चर हो गया है.

यह भी पढ़ें- Ghazipur: आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए BSF जवान अखिलेश राय का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि घटना के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट डालकर प्रिया सिंह ने जानकारी दी थी. जिसके हाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पीड़िता अभी अस्पताल में भर्ती है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी आरोपी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- ‘2 साल से गायब था…पहले बच्चों को पढ़ाता था’, संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले मास्टरमाइंड ललित झा के बारे में क्या बोले पड़ोसी

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest