UP Politics: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हैं और जनता को लुभाने के लिए एड़ी-चोटी की जोर लगा रहे हैं. वहीं यूपी में बसपा भी नई रणनीति के साथ लोकसभा चुनाव-2024 में उतरने की तैयारी में है. इसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती लगातार बैठकें कर रही हैं. बुधवार को भी उन्होंने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनाव सम्बंधी जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस मौके पर मायावती ने संगठन में बदलाव को लेकर बड़े संकेत दिए हैं. इसी के साथ बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के निर्देश भी दिए हैं.
सूत्रों के मुताबिक ये बैठक करीब एक घंटे चली. इस दौरान बसपा सुप्रीमो ने 2024 लोक सभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ स्थित राज्य कार्यालय पर स्टेट, मंडल एवं जिला कमेटी के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली. इस मौके पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में सभी को मजबूती से लग जाना है.
मायावती ने कहा कि यूपी के करोड़ों लोगों के जीवन में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं है. इसी के साथ भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि इन कमियों से लोगों का ध्यान बांटने के लिए भाजपा की सरकारें जातिवादी, सांप्रदायिक व धार्मिक विवादों को जानबूझकर पूरी छूट दे रही है. वह बोलीं कि इसी से देश की प्रगति प्रभावित हो रही है. उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति को लेकर कहा कि, देश का निर्यात घटने के कारण व्यापारी घाटा पिछले पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंचना सभी के लिए चिंतनीय है.
मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को आगे दिशा-निर्देश देते हुए कहा, “भाजपा सरकारों को लव जिहाद, लैंड जिहाद, हिजाब, मदरसा, स्कूल-कॉलेज, बुलडोजर राजनीति, धार्मिक उन्माद, फैलाने वाले नफरत बयानों से बचना होगा.” वह बोलीं कि, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में यही हो रहा है.”
उन्होंने आगे कहा कि विकास पूरे प्रदेश का होना चाहिए न कि समाजवादी पार्टी की हुकूमत की तरह कुछ विशेष जिले के मात्र खास क्षेत्रों का. कानून व्यवस्था पर सरकार फेल है. हाल ही में पुलिस कस्टडी में हुई कुछ माफियाओं की हत्या को लेकर बोलीं कि, हिरासत में हत्या तथा अपराधियों में खुलेआम टकराव ने लोगों के बीच दहशत पैदा कर दी है. पुलिस व प्रशासन बेलगाम है.
-भारत एक्सप्रेस
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…
इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…
राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…