देश

UP News: आज से शुरू हो रहा UP विधानसभा का शीतकालीन सत्र, CM योगी ने बुलाई कैबिनेट बैठक, 29 को पेश होगा अनुपूरक बजट, इन मुद्दों पर घेरेगी सपा

UP Assembly Winter session: मंगलवार से उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. ये सत्र चार दिनों तक चलेगा. इस दौरान विपक्ष जातीय जनगणना, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने के लिए कमर कस चुका है तो वहीं सरकार की ओर से बुधवार को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. हालांकि सत्र का पहला दिन भाजपा विधायक आशुतोष टंडन को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दिया जाएगा और फिर बुधवार को सरकार की ओर से अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. इसी के साथ ही योगी सरकार की ओर से करीब 6 अध्यादेश को विधेयक के तौर पर पास भी कराया जाएगा. तो वहीं एक दिसम्बर को नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना के साथ ही कई मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए तैयारी कर ली है. तो वहीं इसके तुरंत बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन होगा.

बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की ओर से सोमवार को इसके लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी, जिसमें संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना के साथ ही सभी विपक्षी दलों के नेता ने हिस्सा लिया था. इस मौके पर शामिल सपा विधायक मनोज पांडे ने कहा कि सरकार सिर्फ अपने विधेयक पास कराने के लिए शीतकालीन सत्र लेकर आई है. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि आज तक के इतिहास में इतना छोटा सत्र नहीं हुआ. कम से कम 15 दिन का यह सत्र होना चाहिए था, ताकि विपक्ष सरकार की आंखें खोल सके. सपा विधायक ने ये भी कहा कि प्रदेश में आज महंगाई-बेरोजगारी इस तरह से व्याप्त है कि जनता परेशान है. धान की खरीद नहीं हो पा रही है औऱ कानून व्यवस्था प्रदेश में ध्वस्त हो चुकी है. स्वस्थ्य व्यवस्था बर्बाद हो चुकी है, लोग डेंगू से मर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पर अब यात्रियों की सुविधाओं के लिए AI तकनीक का उपयोग, मिलेंगे एडवांस सिस्टम, होगी समय की बचत

विधायकों के साथ अखिलेश यादव करेंगे बैठक

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव विधानसभा में नवनिर्मित पार्टी ऑफिस में विधायकों के साथ बैठक करेंगे और शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार को घेरने की योजना बनाएंगे. खबर सामने आ रही है कि जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर सपा सरकार को घेर सकती है. इसी के साथ ही महंगाई और बेरोजगारी सहित स्वास्थ्य व्यवस्था का भी मुद्दा उठा सकती है.

सीएम ने बुलाई कैबिनेट की बैठक

तो वहीं शाम को सीएम योगी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. सीएम की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी. मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी अधीनस्थ राजस्व कार्यपाल नायब तहसीलदार सेवा तृतीय संशोधन नियमावली-2023 को कैबिनेट की मंजूरी के लिए रखने की तैयारी कर ली गई है. दरअसल नायब तहसीलदारों के वेतन व पदोन्नति को लेकर काफी समस्या का सामना विभाग को करना पड़ रहा है. ऐसे में उच्च स्तर पर इसको लेकर सहमति बनी है कि, मौजूदा नियमावली में संशोधन कराया जाए. माना जा रहा है कि कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने के बाद नायब तहसीलदारों की समस्याओं का निराकरण हो जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

आंध्र प्रदेश में पटाखा विस्फोट में तीन लोगों की मौत, 11 घायल

पुलिस के अनुसार, गंगम्मा मंदिर के पास सड़क पर बने गड्ढे में बाइक के फंसने…

11 hours ago

क्या ऐसा हो सकता है कि जो इतिहास हमने पढ़ा है वह अनंत ब्रह्मांड के किसी कोने में मौजूद ग्रह पर वर्तमान में घट रहा हो?

ऐसा हो सकता है कि अनंत ब्रह्मांड में मौजूद असंख्य आकाशगंगाओं में हमारी धरती जैसे…

12 hours ago

Diwali 2024: गुजरात के कच्छ पहुंचे पीएम मोदी, जवानों को मिठाई खिलाकर मनाई दिवाली

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुर्गम और चुनौतीपूर्ण सीमावर्ती स्थान पर तैनात सैनिकों को उत्सव की…

13 hours ago

Karnataka: हावेरी जिले में वक्फ विवाद में पथराव, 15 लोग हिरासत में लिए गए

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बुधवार (30 अक्टूबर) रात को कडाकोला गांव में हुई…

13 hours ago

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में चुनाव से पहले फडणवीस का बड़ा बयान, कहा- Congress के और भी नेता BJP में होंगे शामिल

भाजपा नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने गुरुवार को कहा कि…

13 hours ago