देश

UP News: आज से शुरू हो रहा UP विधानसभा का शीतकालीन सत्र, CM योगी ने बुलाई कैबिनेट बैठक, 29 को पेश होगा अनुपूरक बजट, इन मुद्दों पर घेरेगी सपा

UP Assembly Winter session: मंगलवार से उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. ये सत्र चार दिनों तक चलेगा. इस दौरान विपक्ष जातीय जनगणना, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने के लिए कमर कस चुका है तो वहीं सरकार की ओर से बुधवार को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. हालांकि सत्र का पहला दिन भाजपा विधायक आशुतोष टंडन को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दिया जाएगा और फिर बुधवार को सरकार की ओर से अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. इसी के साथ ही योगी सरकार की ओर से करीब 6 अध्यादेश को विधेयक के तौर पर पास भी कराया जाएगा. तो वहीं एक दिसम्बर को नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना के साथ ही कई मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए तैयारी कर ली है. तो वहीं इसके तुरंत बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन होगा.

बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की ओर से सोमवार को इसके लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी, जिसमें संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना के साथ ही सभी विपक्षी दलों के नेता ने हिस्सा लिया था. इस मौके पर शामिल सपा विधायक मनोज पांडे ने कहा कि सरकार सिर्फ अपने विधेयक पास कराने के लिए शीतकालीन सत्र लेकर आई है. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि आज तक के इतिहास में इतना छोटा सत्र नहीं हुआ. कम से कम 15 दिन का यह सत्र होना चाहिए था, ताकि विपक्ष सरकार की आंखें खोल सके. सपा विधायक ने ये भी कहा कि प्रदेश में आज महंगाई-बेरोजगारी इस तरह से व्याप्त है कि जनता परेशान है. धान की खरीद नहीं हो पा रही है औऱ कानून व्यवस्था प्रदेश में ध्वस्त हो चुकी है. स्वस्थ्य व्यवस्था बर्बाद हो चुकी है, लोग डेंगू से मर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पर अब यात्रियों की सुविधाओं के लिए AI तकनीक का उपयोग, मिलेंगे एडवांस सिस्टम, होगी समय की बचत

विधायकों के साथ अखिलेश यादव करेंगे बैठक

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव विधानसभा में नवनिर्मित पार्टी ऑफिस में विधायकों के साथ बैठक करेंगे और शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार को घेरने की योजना बनाएंगे. खबर सामने आ रही है कि जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर सपा सरकार को घेर सकती है. इसी के साथ ही महंगाई और बेरोजगारी सहित स्वास्थ्य व्यवस्था का भी मुद्दा उठा सकती है.

सीएम ने बुलाई कैबिनेट की बैठक

तो वहीं शाम को सीएम योगी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. सीएम की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी. मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी अधीनस्थ राजस्व कार्यपाल नायब तहसीलदार सेवा तृतीय संशोधन नियमावली-2023 को कैबिनेट की मंजूरी के लिए रखने की तैयारी कर ली गई है. दरअसल नायब तहसीलदारों के वेतन व पदोन्नति को लेकर काफी समस्या का सामना विभाग को करना पड़ रहा है. ऐसे में उच्च स्तर पर इसको लेकर सहमति बनी है कि, मौजूदा नियमावली में संशोधन कराया जाए. माना जा रहा है कि कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने के बाद नायब तहसीलदारों की समस्याओं का निराकरण हो जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

मृत घोषित होने के बाद हो रहा था अंतिम संस्कार, चिता पर अचानक उठ बैठा युवक, फिर क्या हुआ जानें

राजस्थान के झुंझुनू जिले का मामला. इस घटना को राजस्थान सरकार ने गंभीर लापरवाही का…

11 minutes ago

पंजाब में आम आदमी पार्टी की कमान अब कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के हाथ, बनाए गए नए प्रदेश अध्यक्ष

अमन अरोड़ा पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. शुक्रवार को संसदीय मामलों की समिति की…

36 minutes ago

आखिर क्या है Joint Therapy, जो Amir Khan को अपनी बेटी Ira संग लेने की पड़ रही जरूरत?

Aamir Khan Taking Joint Therapy With Daughter Ira: आमिर खान ने खुलासा किया कि वे…

46 minutes ago

America: स्टूडेंट के साथ बार-बार सेक्स करने के मामले में Ex-Teacher को 30 साल की सजा

अमेरिका के मैरिलैंड राज्य का मामला. मामले की जांच करने वाले अधिकारियों ने बताया कि…

1 hour ago

दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर ग्रेप 4 लागू होगा या नहीं, सुप्रीम कोर्ट इस दिन सुनाएगा फैसला

Delhi Air Pollution: दिल्ली वायु प्रदूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट 25 नवंबर को सुनवाई करेगा.…

1 hour ago