देश

Yogi Cabinet Meeting: योगी सरकार ने कुंभ की तैयारियों के लिए आवंटित किए 2500 करोड़ रुपये, नई तबादला नीति को दी मंजूरी

Yogi Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव परिणाम सामने आने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक की जिसमें महत्वपूर्ण फैसले किए गए हैं. लोकभवन में सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 41 प्रस्ताव रखे गए जिसमें से 26 प्रस्ताव जल संसाधन मंत्रालय के हैं. इस मौके पर योगी कैबिनेट ने तबादला नीति 2024-25 को मंजूरी दे दी है.

पहली पेपरलेस कैबिनेट बैठक

बता दें कि योगी सरकार की यह पहली पेपरलेस कैबिनेट बैठक रही. सभी मंत्री टैबलेट के साथ पहुंचे. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि सरकार ने नई तबादला नीति को मंजूरी दे दी है. इस नीति के तहत 30 जून तक ट्रांसफर हो सकेंगे. उन्होंने बताया कि ऐसे कर्मचारी जो जिले में 3 साल, मंडल में 7 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, उन्हें ट्रांसफर की कैटेगरी में शामिल किया जाएगा.

समूह क और ख के 20 प्रतिशत अधिकारियों का तबादला हो सकता है. समूह ग और घ के 10 फीसद कर्मचारियों का ट्रांसफर विभाग अध्यक्ष करेंगे. इससे ज्यादा संख्या में ट्रांसफर के लिए मंत्री की अनुमति अनिवार्य होगी. पहले उन कर्मचारियों का तबादला किया जाएगा, जो लंबे समय से एक ही जगह पर तैनात हैं.

ये भी पढ़ें-NEET UG Paper Leak: नीट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने NTA को लगाई फटकार, मांगा जवाब लेकिन काउंसलिंग पर रोक नहीं

बुंदेलखंड की 50 में से 26 परियोजनाओं को दी गई स्वीकृति

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र की 50 में से 26 परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है, जिनकी कुल लागत 10858 करोड़ रुपये है. इसमें 1394 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है. दो महीने में सभी परियोजनाओं को पूरा कर दिया जाएगा.

हर मंडल में एक सरकारी विश्वविद्यालय को दी गई मंजूरी

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि निजी विश्वविद्यालय को प्रमोट करना और हर मंडल में एक सरकारी विश्वविद्यालय को मंजूरी दी गई है. विश्वविद्यालय के नाम से राज्य हटा कर नाम छोटा कर दिया गया है.

मुरादाबाद विश्वविद्यालय का बदला नाम

मुरादाबाद विवि का नाम बदलकर अब गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय कर दिया गया है. बरेली में हरित गाजियाबाद और फ्यूचर विश्वविद्यालय खोले जाएंगे. इसके अलावा यूपी के सभी ग और घ यानि ग्रुप सी और डी कर्मियों के तबादले मानव संपदा पोर्टल के जरिए किए जाएंगे. वेतन वृद्धि से एक दिन पहले रिटायर होने वाले राज्य कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा.

मौनी अमावस्या पर 6 करोड़ लोगों के पहुंचने की है सम्भावना

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए 2500 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इसके अलावा तैयारियों के मद्देनजर 2019 की तुलना में 2025 में 3200 हेक्टेयर की तुलना में 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में विस्तार किया गया है. माना जा रहा है कि मौनी अमावस्या पर करीब छह करोड़ श्रद्धालु पहुंचेंगे.

ये भी लिए गए फैसले

नोएडा में 500 बेड के अस्पताल को मंजूरी दी गई है. इसका निर्माण 15 एकड़ भूमि पर किया जाएगा.

IIT कानपुर में मेडिकल रिसर्च के लिए स्कूल आफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नालॉजी बनाया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार हर साल 10 करोड़ रुपये देगी. इस तरह पांच साल में 50 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. शेष मदद केंद्र की ओर से दी जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

UP के झांसी मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा: शिशु वार्ड में भीषण आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत, बचाव कार्य जारी

झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में शुक्रवार…

4 hours ago

Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक महोत्सव में बढ़ी पुस्तकों की ​बिक्री

Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक मेला में पिछले वर्षों की तुलना में लगभग 30…

5 hours ago

NCB ने दिल्ली से कई सौ करोड़ की कोकिन पकड़ी, ऑस्ट्रेलिया भेजने की फिराक में था आरोपी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशा मुक्त भारत के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते…

6 hours ago

भारत बनेगा चीन की तरह प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता: Mark Mobius

हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ पीएम…

6 hours ago

भारत की 3.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हर पांच साल में दोगुनी होगी: विशेषज्ञ

मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष अरी सरकार ने इस बात को हाईलाइट किया कि…

6 hours ago

भारतीय रेलवे 96 प्रतिशत विद्युतीकरण के करीब; अफ्रीकी देशों को होगा डीजल इंजन का निर्यात

भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…

7 hours ago