Digvesh Singh Rathi Celebration: आईपीएल 2025 के 13वें मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी की एक हरकत चर्चा का विषय बन गई, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इस 25 साल के क्रिकेटर पर जुर्माना लगाना पड़ा.
दिग्वेश सिंह राठी का विवादास्पद जश्न पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद हुआ. राठी ने आउट होने के बाद असामान्य ‘पत्र-लेखन’ (letter-writing) तरीके से जश्न मनाया, जो कई लोगों को आपत्ति जनक लगा. इस जश्न को लेकर आलोचनाएं उठीं और बीसीसीआई ने उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगा दिया.
बीसीसीआई ने मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेले गए मैच के दौरान दिग्वेश सिंह राठी के ‘आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन’ के लिए यह जुर्माना लगाया. बीसीसीआई के बयान में कहा गया, “दिग्वेश सिंह ने अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी की सजा भी स्वीकार कर ली है.”
दिग्वेश राठी के ‘पत्र-लेखन’ जश्न की तुलना वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स से की जाने लगी, जिन्होंने 2019 की द्विपक्षीय सीरीज के दौरान विराट कोहली के खिलाफ ‘नोटबुक’ जश्न को लोकप्रिय बनाया था. हालांकि, राठी का जश्न कुछ ज्यादा ही विवादास्पद साबित हुआ.
यह घटना पंजाब किंग्स के 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर हुई. दिग्वेश राठी ने शॉर्ट और थोड़ी वाइड गेंद फेंकी, जिसे प्रियांश आर्य ने बिना ज्यादा पैर हिलाए पुल करने की कोशिश की, लेकिन गेंद टॉप एज पर चली गई. शार्दुल ठाकुर ने मिड-ऑन से दौड़कर कैच लपका और प्रियांश आउट हो गए.
दिग्वेश राठी एक लेग स्पिनर हैं, जिन्होंने 2024 में दिल्ली प्रीमियर लीग में उपविजेता साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज (South Delhi Superstarz) के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद, आईपीएल 2025 से पहले मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा. इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में दिल्ली के लिए अपना टी20 डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने दो मैचों में तीन विकेट निकाले.
इसे भी पढ़ें- IPL 2025 LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया, अय्यर और प्रभसिमरन की शानदार बल्लेबाजी
-भारत एक्सप्रेस
Khojo Toh Jaane: लड़के के कमरे में छिपी मछली को 10 सेकंड में ढूंढें! 99%…
Funny jokes: करवा चौथ से पहले पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले! पति ने बताया वजन कम…
Aaj Ka Panchang 13 May 2025: 13 मई 2025 को ज्येष्ठ माह कृष्ण पक्ष प्रतिपदा,…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन अब तेलुगु, तमिल, मलयालम, मराठी, पंजाबी सहित…
Aaj Ka Rashifal 13 May 2025: मेष, वृषभ को सरकारी कामों में सफलता, सिंह की…
Turmeric Honey Benefits: हल्दी और शहद का मिश्रण सूजन कम करता है, पाचन सुधारता है…