नवीनतम

उपचुनाव: अखिलेश और शिवपाल में सुलह की खबरों पर ब्रेक! स्टार प्रचारकों की लिस्ट में चाचा का नाम नहीं

क्या सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल के बीच दूरियां मिट गयी हैं? दोनों के बीच लंबे वक्त से अनबन चल रही थी.दोनों के बीच सुलह की कोशिशें भी की गयीं.लेकिन अब ये अटकलें थम चुकी हैं.पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह के निधन के बाद से दोनों नेताओं के बीच मनमुटाव दूर करने की कोशिशें की गयीं.पर लगता है कि ये कोशिशें सिरे नहीं चढ़ सकीं.

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शिवपाल नहीं

दोनों के बीच दूरियां बरकरार हैं.इस हकीकत से पर्दा तब उठा जब गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार हुई लेकिन उसमें चाचा शिवपाल का नाम नदारद था. सपा की इस लिस्ट में कुल 39 नाम हैं, लेकिन अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव का नाम इस लिस्ट में नहीं है. इस वजह से अब दोनों के बीच फिर से सुलह की अटकलों को खत्म माना जा रहा है.

दोनों के बीच तल्खियां विधानसभा चुनाव के वक्त से ही हैं.शिवपाल सिंह ने अखिलेश से नाराज होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना ली थी.इतना ही नहीं,अखिलेश ने उनको टिकट बंटवारे में भी तवज्जो नहीं दी.उस दौरान रह-रह कर शिवपाल का दर्द सामने आ रहा था. जब विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गये तब एक बार ये भी खबरें आईं कि नाराज शिवपाल बीजेपी का दामन भी थाम सकते हैं.उन्होंने योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की थी.

क्यों लगीं अटकलें?

गौरतलब है कि ,इससे पहले शिवपाल सिंह यादव के कई बयानों के आधार पर ये अटकलें शुरू हुई थी. तब नेताजी के निधन के बाद मीडिया से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा था, “नेताजी का अक्स अखिलेश यादव में दिखाई पड़ता है.” जिसके बाद शिवपाल यादव के इस भावुक बयान की काफी चर्चा हुई और इसके कई मायने भी निकले गए.समझा जा रहा था कि दोनों केे बीच कड़वाहट खत्म हो चुकी है.

जब मैनपुरी से चुनाव की बात शिवपाल सिंह यादव से पूछी तो उन्होंने कहा था, “अभी हम उस स्थिति में नहीं हैं. मुझे क्या करना है या क्या नहीं करना है. ये सब बातें तो जब मौका आएगा तो की जाएंगी. इसलिए इस समय कोई फैसले की बात नहीं है. देखिए क्या जिम्मेदारी मिलती है, क्या करना है. अभी तो सब कार्यक्रम बाकी है.”

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव का निधन 10 अक्टूबर को हुआ था. जिसके बाद से अंतिम संस्कार से लेकर शांति हवन तक हर समय चाचा शिवपाल सिंह यादव अखिलेश यादव के साथ दिखे हैं. लगा कि दूरियां नजदीकियों में तब्दील हो रही हैं.

गौरतलब है कि मुलायम सिंह के निधन के बाद से अखिलेश यादव के सामने पार्टी को एकजुट रखने की ना सिर्फ चुनौती है,बल्कि उन्हें आगामी चुनावों में अपनी साख को भी बरकरार रखना है.शिवपाल सिंह वह नेता हैं जिन्होंने पार्टी के संगठन को खड़ा करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने  में अहम भूमिका निभाई थी.अगर वह नाराज रहते हैं,उन्हें मनाया नहीं जाता तो पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

तिरुपति लड्डू विवाद पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान- अगर ये सच है तो दोषियों को हो फांसी की सजा

एक लैब रिपोर्ट में आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर के लड्डुओं को बनाने में…

12 mins ago

Viral Video: फैक्ट्री में कैसे बनते हैं पनीर मोमोज, वीडियो देखने के बाद खाने से पहले हजार बार सोचेंगे

बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, हर कोई मोमोज का दीवाना है. लेकिन क्या आपने कभी…

26 mins ago

सतत पर्यटन के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बीच सहयोग आवश्यक: गजेंद्र सिंह शेखावत

ब्राजील में आयोजित जी-20 पर्यटन मंत्रीस्तरीय सम्मेलन के इतर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र…

51 mins ago

AR Dairy प्रोडक्ट्स भेजती थी तिरुपति मंदिर में लड्डू बनाने के लिए घी, कंपनी ने अब दी ये सफाई

Tirupati Laddu Controversy: एआर डेयरी प्रोडक्ट्स ने कहा कि जून-जुलाई में मामला सामने आया था.…

51 mins ago

बिहार में फर्जी IPS बनकर घूम रहा था युवक, जमुई पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमुई पुलिस ने जिस फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है उसका नाम मिथिलेश कुमार है,…

1 hour ago