नवीनतम

उपचुनाव: अखिलेश और शिवपाल में सुलह की खबरों पर ब्रेक! स्टार प्रचारकों की लिस्ट में चाचा का नाम नहीं

क्या सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल के बीच दूरियां मिट गयी हैं? दोनों के बीच लंबे वक्त से अनबन चल रही थी.दोनों के बीच सुलह की कोशिशें भी की गयीं.लेकिन अब ये अटकलें थम चुकी हैं.पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह के निधन के बाद से दोनों नेताओं के बीच मनमुटाव दूर करने की कोशिशें की गयीं.पर लगता है कि ये कोशिशें सिरे नहीं चढ़ सकीं.

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शिवपाल नहीं

दोनों के बीच दूरियां बरकरार हैं.इस हकीकत से पर्दा तब उठा जब गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार हुई लेकिन उसमें चाचा शिवपाल का नाम नदारद था. सपा की इस लिस्ट में कुल 39 नाम हैं, लेकिन अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव का नाम इस लिस्ट में नहीं है. इस वजह से अब दोनों के बीच फिर से सुलह की अटकलों को खत्म माना जा रहा है.

दोनों के बीच तल्खियां विधानसभा चुनाव के वक्त से ही हैं.शिवपाल सिंह ने अखिलेश से नाराज होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना ली थी.इतना ही नहीं,अखिलेश ने उनको टिकट बंटवारे में भी तवज्जो नहीं दी.उस दौरान रह-रह कर शिवपाल का दर्द सामने आ रहा था. जब विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गये तब एक बार ये भी खबरें आईं कि नाराज शिवपाल बीजेपी का दामन भी थाम सकते हैं.उन्होंने योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की थी.

क्यों लगीं अटकलें?

गौरतलब है कि ,इससे पहले शिवपाल सिंह यादव के कई बयानों के आधार पर ये अटकलें शुरू हुई थी. तब नेताजी के निधन के बाद मीडिया से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा था, “नेताजी का अक्स अखिलेश यादव में दिखाई पड़ता है.” जिसके बाद शिवपाल यादव के इस भावुक बयान की काफी चर्चा हुई और इसके कई मायने भी निकले गए.समझा जा रहा था कि दोनों केे बीच कड़वाहट खत्म हो चुकी है.

जब मैनपुरी से चुनाव की बात शिवपाल सिंह यादव से पूछी तो उन्होंने कहा था, “अभी हम उस स्थिति में नहीं हैं. मुझे क्या करना है या क्या नहीं करना है. ये सब बातें तो जब मौका आएगा तो की जाएंगी. इसलिए इस समय कोई फैसले की बात नहीं है. देखिए क्या जिम्मेदारी मिलती है, क्या करना है. अभी तो सब कार्यक्रम बाकी है.”

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव का निधन 10 अक्टूबर को हुआ था. जिसके बाद से अंतिम संस्कार से लेकर शांति हवन तक हर समय चाचा शिवपाल सिंह यादव अखिलेश यादव के साथ दिखे हैं. लगा कि दूरियां नजदीकियों में तब्दील हो रही हैं.

गौरतलब है कि मुलायम सिंह के निधन के बाद से अखिलेश यादव के सामने पार्टी को एकजुट रखने की ना सिर्फ चुनौती है,बल्कि उन्हें आगामी चुनावों में अपनी साख को भी बरकरार रखना है.शिवपाल सिंह वह नेता हैं जिन्होंने पार्टी के संगठन को खड़ा करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने  में अहम भूमिका निभाई थी.अगर वह नाराज रहते हैं,उन्हें मनाया नहीं जाता तो पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

Virat Kohli अगर शांत रहें और अपनी गति से खेलें, तो वे ठीक रहेंगे: शास्त्री

कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…

6 hours ago

आयोग के फैसले से छात्रों में खुशी की लहर, कहा-‘हम जानते थे कि सीएम योगी हमारे पक्ष में खड़े होंगे’

यूपीपीएससी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में…

6 hours ago

लश्कर-ए-तैयबा के लिए कथित तौर पर धन जुटाने के मामले में आरोपी जावेद अली को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत

अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…

8 hours ago

उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में देवांगना कलीता की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को नोटिस जारी किया

फरवरी 2020 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के साथ ही नागरिकता…

8 hours ago

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनों की पिटाई मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित, थाना प्रभारी लाइन हाजिर

मध्य प्रदेश में शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि कोतवाली के…

8 hours ago

गुजरात: सूरत में तेंदुए को सुनाई गई उम्र कैद की सजा

सूरत जिले में फिलहाल तेंदुओं की संख्या 150 पर पहुंची है. बीते छह महीने में…

8 hours ago