Chhath Puja 2024 Day-2 Kharna Date Vidhi Importance: चार दिनों के छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खास के साथ होती है. इसके दूसरे दिन खरना पूजा होती है. कार्तिक शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन छठ व्रती खरना पूजा करती हैं. खरना का मतलब शुद्धिकरण होता है. इसे लोहंडा के नाम से भी जाना जाता है. खरना के दिन छठ पूजा के लिए विशेष प्रसाद तैयार किया जाता है. इस प्रसाद को बहुत सावधानी और शुद्धता के साथ तैयार किया जाता है. कहा जाता है कि जो छठ व्रती खरना पूजा के नियमों का पालन करती हैं, उनकी सारी मनोकामनाएं छठी मैया पूरी करती हैं. मान्यता है इस दिन घर में छठी मैया का आगमन होता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि खरना क्या होता है, खरना की विधि क्या है और इस साल छठ पूजा का खरना करना कब है.
छठ पूजा का खरना कार्तिक शुक्ल पंचमी तिथि को होता है. पंचांग के अनुसार, इस साल छठ पूजा का खरना 6 नवंबर को है. इस दिन सूर्योदय सुबह 6 बजकर 41 मिनट पर होगा. जबकि, सूर्यास्त का समय 6 बजकर 03 मिनट है.
खरना के दिन छठ व्रती महिलाएं घर के पूजा स्थल को गंगाजल से शुद्ध करने के बाद वहां मिट्टी के चूल्हे पर गुड़ और चावल का खीर पकाती हैं. प्रसाद के तौर पर पकाए गए गुड़ के खीर का भोग छठी मैया को लगाया जाता है. इसके बाद छठ व्रती उस प्रसाद को ग्रहण करती हैं. फिर, घर के अन्य सदस्यों के बीच वह प्रसाद बांटा जाता है.
यह भी पढ़ें: कब है छठ का पहला दिन ‘नहाय खाय’, जानें डेट, शुभ मुहूर्त और खास नियम
छठ पूजा के खरना के दिन व्रती महिलाएं सुबह स्नान करने के बाद साफ वस्त्र पहनती हैं. इसके बाद नाक से माथे तक केसरिया रंग का सिंदूर लगाती हैं. इस दिन व्रती महिलाएं व्रत रखती हैं और शाम के समय मिट्टी के चूल्हे पर साठी के चावल और गुड़ का खीर बनाया जाता है. सूर्य देव की पूजा के बाद व्रती महिलाएं इस प्रसाद को ग्रहण करती हैं. उनके खाने के बाद घर के बाकी सदस्यों में वह प्रसाद बांटा जाता है. खरना के प्रसाद को ग्रहण करने के बाद व्रती महिलाएं 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू करती हैं.
छठ पूजा के खरना के दिन व्रती महिलाएं शुद्ध मन से सूर्य देव और छठी मैया की पूजा करती हैं. इस दिन सूर्य देव और छठि मैया को गुड़, पूड़ी और खीर का भोग लगाया जाता है. खरना के प्रसाद को तैयार करने में शुद्धता का पूरा-पूरा ख्याल रखा जाता है. खरना के दिन जो प्रसाद बनता है उसे नए चूल्हे पर बनाया जाता है. व्रती महिलाएं खीर को अपने हाथों से पकाती हैं. खरना के दिन व्रती महिलाएं दिन में सिर्फ एक बार ही भोजन करती हैं.
यह भी पढ़ें: इन सामग्रियों के बिना अधूरा रह जाएगा छठ-व्रत, आज ही बना लें पूरी लिस्ट
मध्य प्रदेश में गोवर्धन पर्व धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा हैं. मुख्य…
Shahrukh Khan Birthday: 17 साल पहले, जब दिवाली के मौके पर आई एक फिल्म, साल…
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का…
शिवसेना यूबीटी के सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने…
Bhai Dooj 2024 Rahu Kaal: इस साल भाई दूज पर राहु काल का साया रहने…
दिल्ली सरकार द्वारा बस मार्शल की बहाली प्रदूषण से लड़ने के लिए किए जाने पर…