आस्था

24 नवंबर से गुरु होने वाले हैं मार्गी, बनाएंगे हंस महापुरुष योग, जाने कैसे लें इसका लाभ

कहते हैं गुरु की कृपा से सारी मुश्किलों से निजात मिलती है. जिस राशि पर गुरु की कृपा हो जाए उसकी सोई हुई किस्मत जाग जाती है. ज्योतिष के अनुसार गुरु जल्द ही मार्गी होने वाले हैं. फिलहाल वे मीन राशि में हैं,  इस माह की 24 तारीख से वे मीन राशि में ही मार्गी हो जाएंगे. ऐसे में गुरु जब मीन राशि या किसी दूसरी उच्च राशि में होते हैं तब हंस महापुरुष योग बनाते हैं. यह योग बेहद ही शुभ फलकारक है. इस दौरान कुछ उपाय सभी समस्याओं से निजात दिलाएगा.

कब और किस समय गुरु होंगे मार्गी

गुरु 24 नवंबर के दिन गुरुवार को 04 बजकर 27 मिनट पर मार्गी गति ले लेंगे। इस दौरान होने वाला हंस महापुरुष योग करियर, वित्त, व्यापार और सभी क्षेत्रों में उन्नति करने वाला बताया गया है. इस योग की वजह से बुद्धि और बल का विकास होता है. गुरु ग्रह द्वारा बनने वाले इस हंस महापुरुष योग का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय भी बताए गए हैं. इन उपायों से व्यक्ति के सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है.

जाने क्या हैं उपाय

ऐसी मान्यता है कि गुरु अगर आपकी कुंडली में अशुभ हैं तो आप की तरक्की की राह में कई तरह की बाधाएं आएंगी. गुरु की कृपा से ही ज्ञान की प्राप्ति होती है. इसलिए गुरु को अपने अनुकूल बनाने और बृहस्पति ग्रह की अशुभता को दूर करने के लिए यह उपाय बेहद ही कारगर है. इसके लिए गुरुवार के दिन से अपने माथे पर स्नान करने के बाद केसर का तिलक लगाना शुरू कर दें. इस बात का ध्यान रखें की एक बार शुरु करने के बाद हर रोज आपको ऐसा ही करना है.

केसर का तिलक लगाने की विधि भी जानना जरुरी है. इसके लिए सबसे पहले आप केसर के रेशे को कुछ समय के लिए पानी में डाल दें. ऐसा करने पर वह धीरे-धीरे पानी में अपना रंग छोड़ने लगेगा. जब उसका रंग पानी में पूरी तरह उतर जाए तो अपनी अनामिका उंगली को उसमे डुबोते हुए उससे अपने माथे पर केसर को तिलक के रुप में लगा लें. कुछ ही दिनों में इसका लाभ आपको दिखने लगेगा और भाग्य भी आपका साथ देगा.

Bharat Express

Recent Posts

अब तक नहीं आया Tax Refund तो तुरंत करें ये काम, वरना भरना पड़ सकता है जुर्माना

अगर आपका टैक्स टोटल देनदारी से ज्यादा कटा है तो आप इनकम टैक्स स्लैब के…

1 hour ago

मुरथल हत्याकांड का गुनहगार “गोली” मुठभेड़ में हुआ ढेर, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जवाबी कार्रवाई में दिया अंजाम

गैंगस्टर अजय सिंगरोहा उर्फ 'गोली' मुरथल के गुलशन ढाबे के बाहर की गई नृशंस हत्या…

2 hours ago

अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकते हैं ये भारतीय, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्यों ने बताया कब तक होगा संभव

President in America: भारतीय अमेरिकी सांसद रो खन्ना के अमेरिका के राष्ट्रपदि पद पर चुनाव…

2 hours ago