Janmashtami 2024 Exact Date: भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. धार्मिक परंपरा के अनुसार, इस दिन भगवान श्री कृष्ण की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है. इसके अलावा इस व्रत रखने का भी विधान है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से व्रत रखकर लड्डू गोपाल की पूजा करने से हर प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है. आइए. अब जानते हैं कि इस साल जन्माष्टमी कब मनाई जाएगी, व्रत कब रखा जाएगा, सही तिथि और पूजन के लिए मुहूर्त क्या है.
दृक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि की शुरुआत 25 अगस्त को रात 3 बजकर 39 मिनट से होगी. जबकि, इस तिथि की समाप्ति 26 अगस्त को रात 2 बजकर 19 मिनट पर होगी. ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी.
धर्म शास्त्र के जानकारों की मानें तो इस साल जन्माष्टमी का व्रत सोमवार, 26 अगस्त 2024 को रखा जाएगा. वहीं, जन्माष्टमी व्रत का पारण 26 अगस्त को रात 3 बजकर 38 मिनट के बाद किया जा सकता है. इसके अलावा 27 अगस्त को सुबह 6 बजकर 22 मिनट के बाद भी जन्माष्टमी व्रत का पारण किया जा सकता है.
पंचांग के अनुसार, इस साल जन्माष्टमी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 26 अगस्त को रात 12 बजकर 17 मिनट से लेकर 1 बजकर 03 मिनट तक है.
जन्माष्टमी के दिन सुबह उठकर स्नान के बाद सबसे पहले सूर्य देव को जल अर्पित करें. इसके बाद घर में देवी-देवता की पूजा-अर्चना करें. साथ ही पूजा स्थान पर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापित करें. इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण को विधिवत गंगाजल और पंचामृत से अभिषेक करें. साथ ही उन्हें गोपी चंदन का तिलक लगाएं. लड्डू गोपाला का श्रृंगार करें और उन्हें फूल माला पहनाएं. घी का दीपक जलाकर भगवान की आरती करें. माखन और मिश्री का भोग लगाएं. श्री कृष्ण के मंत्र- ‘कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने’ इस मंत्र का अधिक से अधिक जाप करें. पूजन के अंत में सुख-शांति की कामना करते हुए प्रसाद वितरण करें.
यह भी पढ़ें: आज से भाद्रपद का महीना शुरू, जन्माष्टमी, गणेश उत्सव और पितृ पक्ष समेत पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार; देखें लिस्ट
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…