Navratri 2024 Budhaditya Yog Astrology Prediction: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शारदीय नवरात्रि के पहले दिन आज यानी 3 अक्टूबर को बुधादित्य योग, ऐन्द्र योग और हस्त नक्षत्र का विशेष संयोग बना है. शारदीय नवरात्रि के पहले दिन ऐसे शुभ संयोग बनने से नवरात्रि का महत्व और अधिक बढ़ गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि के पहले दिन बने बुधादित्य योग से कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलने वाला है. साथ ही मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है. आइए जानते हैं कि नवरात्रि के पहले दिन बने शुभ संयोग से वृषभ समेत किन 5 राशियों की किस्मत खुल सकती है.
इस राशि के लिए शारदीय नवरात्रि का पहला दिन अत्यंत शुभ साबित होगा. थोड़ी कोशिश से अटके हुआ धन मिल सकता है. निवेश से आर्थिक लाभ होगा. नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर अच्छा माहौल देखने को मिलेगा. ससुराल पक्ष से धन लाभ का योग है. व्यापार करने वालों को अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा. मां दुर्गा की कृपा से तमाम प्रकार के मनमुटाव दूर होंगे, रिश्तों में मजबूती आएगी. नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के समक्ष घी या तिल से तेल का एक दीपक जलाएं. साथ ही माता शैलपुत्री को पांच लौंग अर्पित करें.
कर्क राशि से संबंध रखने वाले जातकों के लिए नवरात्रि का पहला दिन बेहद शुभ साबित होगा. इस राशि के जातकों को मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होगी. तनाव से मुक्ति मिलेगी. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. नौकरीपेशा लोग कार्यस्थल पर खुशनुमा माहौल का आनंद लेंगे. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. शाम के समय माता के मंदिर में जाकर लाल रंग की चुनरी अर्पित करें. साथ ही मां दुर्गा को 7 इलायती और मिश्री का भोग लगाएं.
यह भी पढ़ें: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन ऐसे करें मां शैलपुत्री की पूजा, जानें- भोग, मंत्र और आरती
इस राशि के जातक के लिए शारदीय नवरात्रि का पहला दिन सुखद रहेगा. तुला राशि के जातकों को हर कदम पर सफलता मिलेगी. कोई बड़ी मनोकामना पूरी होगी. किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. कोई अधूरा काम पूरा होगा. कार्यस्थल पर प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देंगे. प्रॉपर्टी में निवेश की योजना बना सकते हैं. तुला राशि के जातक नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा का पहले स्वरूप माता शैलपुत्री को सफेद फूल, सफेद मिठाई अर्पित करें. ऐसा करने से मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होगी. साथी ही अगर कोई मनोकामना है तो वह भी पूरी होगी.
इस राशि से जुड़े लोगों के लिए नवरात्रि का पहला दिन विशेष शुभ फलदायी साबित होगा. कार्यस्थल पर प्रभाव बढ़ेगा. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों को कोई खुशखबरी मिलेगी. नौकरी की तलाश करने वालों को अच्छा ऑफर मिल सकता है. व्यापार करने वालों को निवेश से अच्छा रिटर्न मिलेगा. कोई बड़ी चिंता दूर होगी. धनु राशि के जातक को नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा करनी चाहिए और पूजन के दौरान ‘या देवी सर्वभूतेषु शैलपुत्री रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः’ इस मंत्र का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से मां शैलपुत्री की कृपा प्राप्त होगी.
मीन राशि के जुड़े जातकों के लिए नवरात्रि का पहला दिन लाभदायक साबित होगा. इस राशि के जातकों को मां दुर्गा की विशेष कृपा से आमदनी के नए स्रोत प्राप्त होंगे. व्यापार करने वालों की आर्थिक स्थिति पहले से और अच्छी होगी. नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर कोई नया काम सौंपा जा सकता है. मीन राशि के जातक नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की उपासना करें और पूजन स्थल पर लैंग और कपूर जलाकर पूरे घर में दिखाएं. ऐसा करने से घर में सकारात्मक माहौल रहेगा. साथ ही मां शैलपुत्री की विशेष कृपा प्राप्त होगी.
यह भी पढ़ें: नवरात्रि में 9 दिन रखते हैं व्रत, तो इन नियमों का जरूर करें पालन; मां दुर्गा हर वक्त बरसाएंगी कृपा
उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च किया है.…
संसदीय कार्य मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, "भारत सरकार की सिफारिश पर, माननीय…
बांग्लादेश की ऊर्जा जरूरत का बड़ा हिस्सा अडानी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) से आता है,…
गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यूक्रेन यात्रा के…
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में अभी 18 टेस्ट बचे हैं और पांच टीम अभी…
सुबह जब एयरपोर्ट कॉलोनी स्थित मंदिर के पुजारी दैनिक अनुष्ठान के लिए आए तो उन्हें…