Rahu Ketu Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 में राहु-केतु राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. राहु-केतु हमेशा उल्टी चाल चलते हैं. राहु 18 मई 2025 को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. जबकि, केतु भी इसी तारीख को सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों की मानें तो जब राहु-केतु की शुभ दृष्टि पड़ती है तो रंग को भी राजा बनते देर नहीं लगती. साल 2025 में होने वाला राहु-केतु का परिवर्तन राशिचक्र की पांच राशियों के लिए अत्यंत शुभ माना जा रहा है. आइए अब उन राशियों के बारे में बारी-बारी से जानते हैं.
साल 2025 में होने वाला राहु-केतु का परिवर्तन मेष राशि के लिए अनुकूल रहेगा. राहु-केतु इस राशि वालों के जीवन में सुख-समृद्धि लाएंगे. अचानक धन लाभ होगा. करियर में जबरदस्त ग्रोथ नजर आएगा. घर-परिवार के लोगों का सहयोग मिलेगा. धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी. नौकरी-व्यापार में बिगड़े काम बन सकते हैं.
साल 2025 में राहु-केतु मिलकर इस राशि से जुड़े जातकों को बड़ी खुशखबरी देंगे. आकस्मिक धन लाभ के साथ-साथ करियर में उन्नति होगी. जीवन में चल रहा संघर्ष कम होगा. विदेश यात्रा से लाभ हो सकता है. वाहन सुख प्राप्त होगा. नौकरी से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है. राहु-केतु के गोचर की अवधि में पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा.
यह भी पढ़ें: दिसंबर में 4 ग्रह बदलेंगे अपनी चाल, खुल जाएगी इन 5 राशि वालों की किस्मत
इस राशि लिए साल 2025 में होने वाला राहु-केतु का परिवर्तन भाग्यशाली साबित होगा. घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है. अविवाहित जातकों को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा. व्यापार करने वालों को बड़ी मात्रा में लाभ मिलेगा. धन-संपत्ति और प्रॉपर्टी का सुख मिल सकता है. हालांकि, कुछ हद तक संघर्ष भी करना पड़ सकता है. नई प्रॉपर्टी या वाहन खरीद सकते हैं. नौकरीपेशा जातकों को अच्छा अवसर मिल सकता है.
साल 2025 में होने वाला राहु-केतु का राशि परिवर्तन इस राशि के जातकों को कई प्रकार से लाभ कराएगा. सुख और ऐश्वर्य के तमाम साधन प्राप्त होंगे. राहु-केतु के राशि परिवर्तन की अवधि में अच्छी मात्रा में धन लाभ हो सकता है. पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी. यात्रा के कई योग बनेंगे. व्यापार में आर्थिक उन्नति होगी. किस्मत का साथ मिलेगा.
इस राशि के जातकों के लिए आने वाला नया साल बहुत शुभ रहने वाला है. साल 2025 में लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे. नौकरीपेशा जातकों को अपने प्रयासों से बड़ी सफलता मिलेगी. सुख और ऐश्वर्य के भरपूर साधन प्राप्त होंगे. व्यापार में विस्तार होगा. धन की स्थिति पहले से अच्छी होगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें: शुक्र-गोचर से शुरू होंगे इन 5 राशियों के अच्छे दिन, आर्थिक तरक्की और जॉब में प्रमोशन के प्रबल योग
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…