IVPL 2024: Match List, Squad, Captain, Timing, Vanue: इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (IVPL) के पहले संस्करण की शुरुआत 23 फरवरी से हो रहा है. 10 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी. इन टीमों में वीवीआईपी यूपी, रेट कारपेट दिल्ली, मुंबई चैंपियंस, राजस्थान लीजेंड्स, तेलंगाना टाइगर्स और छत्तीसगढ़ वॉरियर्स हैं.
रेड कारपेट दिल्ली की कमा हर्शल गिब्स के हाथों में हैं. वीवीआईपी यूपी की अगुवाई सुरेश रैना करेंगे. छत्तीसगढ़ वारियर्स के कप्तान यूसुफ पठान को बनाया गया है, मुंबई चैंपियंस टीम की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग करेंगे, तेलंगाना टाइगर्स की कप्तानी क्रिस गेल करेंगे, राजस्थान लीजेंड्स की अगुवाई प्रवीण कुमार को दी गई है.
आईवीपीएल (इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग) 2024 के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट भारत में डीडी स्पोर्ट्स और यूरोस्पोर्ट चैनल पर किया जाएगा. वहीं टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड पर उपलब्ध होगी. सभी मुकाबले राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम देहरादून में खेले जाएंगे. स्टेडियम में बैठकर मैच देखने वाले फैंस के लिए जल्द ही टिकट बिक्री भी उपलब्ध होंगे.
वीवीआईपी यूपी- सुरेश रैना (कप्तान), डैन क्रिश्चियन, क्रिस्टोफर मपोफू, अनुरीत सिंह, रजत भाटिया, भानु सेठ, परविंदर सिंह, मृत्युंजय, रोहित प्रकाश श्रीवास्तव, जोगिंदर सिंह, केएस राणा, विनोद विल्सन, परवीन थापर, अंशुल कपूर, राजेंद्र बिष्ट, प्रदीप कुमार पिंटू, दमोदर रेडकर, चंद्र शेखर के, मोनू कुमार.
आइकन खिलाड़ी- अनुरीत सिंह, क्रिस्टोफर मपोफू, रजत भाटिया, डैन क्रिश्चियन.
रिजर्व खिलाड़ी- सोनू नागर, सचिन रावल.
अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट के उपचुनाव का परिणाम घोषित हो गया है, जिसमें एक्टर स्वरा…
ज्योफ अलॉट के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलकर डक पर आउट होने…
Bihar By Election 2024 Result: बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में महागठबंधन…
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे चौंकाने वाले हैं.…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक हैं, तो सेफ हैं’, का नारा दिया था. यह नारा…
ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग इम्पोर्ट किए गए घटकों पर बहुत…